बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका:  औरंगाबाद में  24 नवंबर को जॉब कैंप, 16 पदों पर होगी बहाली – Aurangabad (Bihar) News

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका: औरंगाबाद में  24 नवंबर को जॉब कैंप, 16 पदों पर होगी बहाली – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद जिला नियोजनालय की देखरेख में 24 नवंबर को ब्लॉक मोड़ स्थित कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड के कैंपस में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने बताया कि जिले के युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह विशेष रोजगार मेला

.

जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जॉब कैम्प में विभिन्न पदों पर कुल दर्जनों रिक्तियों पर नियुक्ति की जाएगी। कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड में सेल्समैन के 10 पदों के लिए स्नातक योग्यता और 18–25 साल आयु सीमा निर्धारित की गई है।

फ्लोर होस्टेस के 4 पदों पर भी स्नातक योग्यता और वही आयु सीमा लागू होगी। इसके अलावा ड्राइवर के 2 पदों के लिए इंटरमीडिएट शैक्षणिक योग्यता और 18–25 साल आयु सीमा निर्धारित है।

न्यूनतम योग्यता आठवीं पास

कुक के 5 पदों के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास रखी गई है और आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है। सुपरवाइजर के 8 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 8 पदों के लिए भी स्नातक अभ्यर्थी 18–25 साल की आयु सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए वेतन ₹15,000 से ₹25,000 प्रति माह तक निश्चित किया गया है।

कल्याण ज्वेलर्स में जॉब कैंप लगेगा।

जॉब कैम्प में कल्याण ज्वेलर्स की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में मैनेजर प्रभु दुुरई भाग लेंगे। इच्छुक उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 7050641929 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला नियोजनालय ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जॉब कैम्प में शामिल होकर रोजगार के इस अवसर का फायदा उठाएं। अधिकारियों का कहना है कि निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को घर के पास सम्मानीय और नियमित रोजगार मिल सके। प्रशासन ने सभी पात्र अभ्यर्थियों को आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ समय पर पहुंचने की सलाह दी है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट