गोड्डा पुलिस ने मंगलवार को बिहार बॉर्डर पर एक सफल कार्रवाई की। पुलिस ने 50 हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
.
एसपी मुकेश कुमार के निर्देश पर डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस को देखकर बाइक सवार तस्कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए एक तस्कर की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई। वह भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वे बिहार में अधिक दाम पर शराब बेचते हैं।
जितेंद्र की निशानदेही पर हनवारा थाना क्षेत्र में राजेश पासवान के घर पर छापेमारी की गई। घर के पीछे से एक बोरे में 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि राजेश पासवान एक शराब दुकान का सेल्समैन है। जितेंद्र कुमार पहले भी चार बार शराब कांड में जेल जा चुका है।