करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला:  गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो मैसेज में गैंग ने खुद कबूली वारदात  – Karnal News

करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला: गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो मैसेज में गैंग ने खुद कबूली वारदात  – Karnal News


दो दिन पहले रात को शराब के ठेके पर फायरिंग करते दोनों बदमाश।

करनाल में नेशनल हाइवे पर विवान होटल के नजदीक शराब ठेके पर हुई फायरिंग का मामला रोहित गोदारा गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा मिला। जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा ग्रुप के विरेंद्र चरण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली है। इसके साथ ही भिवानी कोर्ट म

.

आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट।

सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद आरोपियों की फायरिंग की वारदात।

सीसीटीवी में कैद आरोपियों की फायरिंग की वारदात।

सोशल मीडिया पर आया धमकी भरा पोस्ट वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। इसमें लिखा गया- “जय श्री राम राम-राम सभी भाइयों को। मैं (Virender charan) (Naveen boxer Goripur) (Sonu urf Tiwari Jind) जो भिवानी कोर्ट परिसर में हत्या हुई है, हरि उर्फ हरिया का साथी था उसको हमने मरवाया है उसकी जिमेदारी हम लेते हैं ये हमारे भाई (Tinu Haryana) और (Sachin Bhiwani) का भाई रवि के हत्या में शामिल थे और जो भी कोई हरि उर्फ हरिया के साथी है वो हमारा दुश्मन होगा और उसका भी अंजाम यहीं होगा। जो भी हमारे दुश्मन है वो सभी तयार रहे जल्दी मुलाकात होगी। और जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका सभी का भी यही अंजाम होगा।

सूचना के बाद रात को जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम।

सूचना के बाद रात को जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम।

क्या बोला गया ऑडियो मैसेज में इसके बाद एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई, जिसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। इसमें 32 सेकंड की रिकॉर्डिंग में एक शख्स ने खुद को रोहित गोदारा ग्रुप का सदस्य बताया। उसने कहा-हां जी, राम राम जी सारे भाईया नै, मैं विरेंद्र चानी रोहित गोदारा ग्रुप हूं। एक तो कल जो भिवानी मर्डर हुआ है, वह आपा नै करवाया है और जो आपने दुश्मन सै, ठीक है। दूसरी जो दो दिन पहले करनाल में शराब के ठेके पर गोली चाली, वा गोली भी हामने चलवाई है, ठेके वालों को हमारा फोन सुनाई दे रहा, इस चक्कर में वा गोली चाली है। या पोस्ट और ऑडियो हम खुद वेरिफाई करते है कि अपनी आवाज से ही वाइस रिकॉर्ड भेजी है। आपणी खुद की वॉइस है। रोहित गोदारा ग्रुप हूं, ठीक है जी।

रात को पूछताछ के बाद ठेके से बाहर निकलते डीएसपी राजीव कुमार।

रात को पूछताछ के बाद ठेके से बाहर निकलते डीएसपी राजीव कुमार।

भिवानी कोर्ट हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा मामला गैंग ने अपने पोस्ट और ऑडियो में साफ कहा है कि भिवानी कोर्ट में हुए हत्याकांड के पीछे भी वही हैं। बदमाशों ने हरि उर्फ हरिया के साथी को निशाना बनाया और आगे भी उसके साथियों को न छोड़ने की धमकी दी है। ऐसे में करनाल में हुई फायरिंग को भी उसी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।

रात को ठेके बाहर मौजूद पुलिस टीम।

रात को ठेके बाहर मौजूद पुलिस टीम।

पुलिस अलर्ट, जांच में जुटी फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और ठेकेदार व कर्मचारियों से पूछताछ की थी। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर एसपी करनाल ने पांच टीमें भी बनाई हुई है। फिलहाल इस ऑडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट