पठानकोट/अमृतसर | स्टेट विशेष अभियान प्रकोष्ठ अमृतसर और काउंटर खुफिया इकाई पठानकोट ने संयुक्त कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों से 2 मैगजीन, 15 कारतूस और दो .30 बोर स्टार मार्क पिस्तौल बरामद हुए हैं। साथ ही कार (पीबी 02-डीक्यू 0314) ज
.
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों में यूसुफ मसीह उर्फ एमपी निवासी धर्मकोट बगा बटाला, सैमुअल मसीह उर्फ अंकित उर्फ अंकी निवासी पिंडा रोडी बटाला और साहिबजीत सिंह उर्फ साभी निवासी शामिल हैं।
जांच में पता चला कि हथियारों की डिलीवरी आर्मेनिया स्थित गैंगस्टर राजा हारूवाल ने कराई थी। गिरोह हथियारों और पैसों का लेनदेन करता था और कई लोगों की रेकी कर जबरन वसूली की योजना बना रहा था।



