तंबाकू नहीं देने पर दोस्त को पीट-पीटकर मार-़डाल:  लात-मुक्के से किया वार, अस्पताल ले जाते समय मौत; आग तापते हुए हुआ था विवाद – Chhattisgarh News

तंबाकू नहीं देने पर दोस्त को पीट-पीटकर मार-़डाल: लात-मुक्के से किया वार, अस्पताल ले जाते समय मौत; आग तापते हुए हुआ था विवाद – Chhattisgarh News


जशपुर पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोपी को उसके घर से अरेस्ट किया।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तंबाकू नहीं देने पर युवक ने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आग तापने के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोनकेल-चराईखारा की है।

.

जानकारी के मुताबिक अशोक राम (35) और संदीप एक्का (35) गांव के ही एक दोस्त के घर के आंगन में आग ताप रहे थे। इसी दौरान संदीप ने अशोक से तंबाकू मांगी। जिस पर अशोक ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों झगड़ा करने लगे। इस दौरान संदीप ने अशोक की छाती पर लात मार दी।

अशोक के सीने में तेज दर्द होता रहा। अगले दिन उसने परिजनों को अस्पताल चलने कहा। लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, अशोक राम और संदीप एक्का मजदूरी करते थे। 18 नवंबर की शाम करीब 6 बजे आग ताप के दौरान संदीप ने अशोक से तंबाकू मांगी। अशोक ने पैसे की कमी का हवाला देते हुए रोज-रोज तंबाखू देने से इनकार कर दिया।

जिस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर अशोक अपने घर की ओर चला गया, लेकिन संदीप उसके पीछे-पीछे घर तक पहुंच गया। वहां संदीप ने अशोक को मुक्के मारकर जमीन पर गिरा दिया और उसके सीने में जोर से लात मारी।

मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गांववालों ने घटना की जानकारी सरपंच को दी। सरपंच मौके पर पहुंचे तो अशोक ने बताया कि संदीप एक्का ने उसके सीने में लात मारी थी। अशोक ने अगले दिन सुबह अस्पताल जाने की बात कही।

हत्या की वारदात नारायणपुर थाना क्षेत्र की है।

हत्या की वारदात नारायणपुर थाना क्षेत्र की है।

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

19 नवंबर की सुबह अशोक राम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। अशोक के चाचा विद्याधर राम (57) ने नारायणपुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी संदीप एक्का के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) और 332(A) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

…………………………………..

क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

शराब पार्टी में गाली-गलौज…6 दोस्तों ने युवक को मार-डाला: 5 ने पकड़कर रखा, एक ने लाठी से सिर फोड़ा, गला घोंटा; लाश फेंककर भागे

जांजगीर-चांपा में शराब पीने के दौरान गाली-गलौज करने पर दोस्तों ने युवक को मार डाला था।

जांजगीर-चांपा में शराब पीने के दौरान गाली-गलौज करने पर दोस्तों ने युवक को मार डाला था।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 6 दोस्तों ने युवक को डंडे से जमकर पीटा, फिर गला घोंटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि गाली-गलौज करने के बाद विवाद बढ़ा। हत्या कर लाश फेंककर आरोपी भाग गए थे। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट