नालंदा में आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन:  10 विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे, डायबिटीज टेस्ट की भी सुविधा – Nalanda News

नालंदा में आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन: 10 विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे, डायबिटीज टेस्ट की भी सुविधा – Nalanda News


स्वास्थ्य शिविर में मौजूद डॉक्टर

नालंदा में आज(रविवार) आम जनता के लिए निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बिहार शरीफ स्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में सुबह 7:30 से 9 बजे तक 10 विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे।

.

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतीश कुमार बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान करेंगे। इसके अलावा नेत्र रोग विशेष डॉ. अरविंद कुमार सिंह, हड्‌डी एवं नस के लिए डॉ. अभिषेक, तीन फिजिशियन डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. इंद्रजीत कुमार, आंखों के लिए डॉ. अरविंद सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कुमार मौजूद रहेंगे।

फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम, जबकि होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौतम कुमार वैकल्पिक उपचार पद्धति से इलाज करेंगे। ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप कुमार सिंह कान और सुनने की क्षमता से संबंधित समस्याओं की जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे। यहां मधुमेह की जांच भी की जाएगी।

आंख का जांच करते डॉक्टर

सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा की दिशा में सराहनीय प्रयास

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से साप्ताहिक आधार पर संचालित यह स्वास्थ्य शिविर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विशेषकर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए यह पहल अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है।

शिविर के आयोजकों ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं। अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराकर रोगों की रोकथाम की दिशा में सक्रिय कदम उठाएं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट