एयर-टिकट बुकिंग के 48 घंटे के भीतर फ्री कैंसिलेशन मिलेगा:  मेहली मिस्त्री ने टाटा ट्रस्ट्स से ट्रस्टी पद छोड़ा, हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का निधन

एयर-टिकट बुकिंग के 48 घंटे के भीतर फ्री कैंसिलेशन मिलेगा: मेहली मिस्त्री ने टाटा ट्रस्ट्स से ट्रस्टी पद छोड़ा, हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का निधन


नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टाटा ग्रुप से जुड़ी रही। रतन टाटा के करीबी रहे मेहली मिस्री ने टाटा ट्रस्ट्स के तीन ट्रस्टों से इस्तीफा दे दिया। इसमें सर रतन टाटा ट्रस्ट, सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और बाई हीराबाई जे.एन. टाटा नावसारी चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन ट्रस्ट शामिल है।

वहीं, हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा का 85 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया। हिंदुजा कई हफ्तों से बीमार चल रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे।

इधर, डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने अब एयर पैसेंजर्स को टिकट बुक करने के 48 घंटे के अंदर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कैंसिल या चेंज करने का मौका देने के लिए एक ड्राफ्ट जारी किया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • आज गुरुनानक जयंती पर शेयर बाजार बंद है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. मेहली मिस्त्री ने टाटा ट्रस्ट्स से ट्रस्टी पद छोड़ा: रतन टाटा के आदर्शों का हवाला दिया, विवाद से बचाव के लिए फैसला लिया

रतन टाटा के करीबी रहे मेहली मिस्री ने टाटा ट्रस्ट्स के तीन ट्रस्टों से इस्तीफा दे दिया है। इसमें सर रतन टाटा ट्रस्ट, सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और बाई हीराबाई जे.एन. टाटा नावसारी चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन ट्रस्ट शामिल है। 4 नवंबर को एक लेटर में उन्होंने इसकी जानकारी दी।

बीते दिनों टाटा ट्रस्ट्स के प्रमुख चैरिटी आर्म्स में मिस्री के रिअपॉइंटमेंट को लेकर वोटिंग हुई थी। इसमें तीन ट्रस्ट्रीज नोएल टाटा, वेणु श्रीनिवासन और विजय सिंह ने उनके री-अपॉइंटमेंट के खिलाफ वोट डाला था। मिस्त्री का कार्यकाल 28 अक्टूबर को खत्म हो रहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का निधन: पाकिस्तान से शुरू हुआ कारोबार, ईरान होते हुए लंदन पहुंचा; बने ब्रिटेन के सबसे अमीर कारोबारी

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा का 85 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया। हिंदुजा कई हफ्तों से बीमार चल रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे।

2023 में बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद उन्होंने ग्रुप की कमान संभाली थी। गोपीचंद को बिजनेस सर्कल में ‘जीपी’ कहकर पुकारा जाता था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. एयर टिकट बुकिंग से 48 के भीतर फ्री कैंसिलेशन मिलेगा: DGCA जल्द ला सकता है हवाई यात्रा के नए नियम, 30 नवंबर तक सुझाव मांगे

अब एयर पैसेंजर्स को टिकट बुक करने के 48 घंटे के अंदर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कैंसिल या चेंज करने का मौका मिल सकता है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इन नियमों को लाने के लिए एक ड्राफ्ट जारी किया है।

DGCA ने लोगों से इसके लिए 30 नवंबर तक सुझाव मांगे हैं। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही नियम बनेगा, लेकिन ये कब से लागू होंगे, ये अभी तय नहीं हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 20 साल का होम लोन 11 साल में बंद करें: ₹60 लाख के कर्ज पर ₹30 लाख बचेंगे, प्रीपेमेंट और EMI स्टेप-अप से होगा फायदा

अगर आपने 20 साल के लिए 60 लाख रुपए का होम लोन लिया है, तो स्मार्ट प्लानिंग से इसे 11 साल में ही खत्म कर सकते हैं और ₹30 लाख तक इंटरेस्ट बचा सकते हैं।टैक्सबडी डॉट कॉम के फाउंडर सुजीत बंगार ने होम लोन पर इंटरेस्ट बचाने के ये हैक्स शेयर किए हैं, जो प्रीपेमेंट, एक्स्ट्रा EMI और सालाना स्टेप-अप पर बेस्ड हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सुजलॉन का मुनाफा 540% बढ़कर ₹1,279 करोड़: दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 85% बढ़ा, शेयर ने 1 महीने में 11% रिटर्न दिया

सुजलॉन एनर्जी का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 540% बढ़कर ₹1,279 करोड़ रहा। पहली बार कंपनी को इतना बड़ा प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹200 करोड़ रहा था।

सुजलॉन एनर्जी के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 85% की तेजी आई। दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹3,866 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹2,093 करोड़ रहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट