कैंटीलोन नामक फर्जी ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से निवेश के नाम पर 44 लाख रुपए की ठगी के आरोप में रांची की साइबर थाना ने देवघर से यशवर्धन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी बिहार के गया जिला का रहने वाला है। भुक्तभोगी ने 13 अगस्त 2025 को साइबर क्राइम
.
भुक्तभोगी ने आरोप लगाया था कि निवेश में नकली फायदा दिखाया था। इसके बाद अलग-अलग बैंक खातों में 45 लाख रुपए ट्रांसफर कराए। छानबीन के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिमकार्ड, कांड से संबंधित वाट्सऐप चैट तथा बैंक खाता का विवरण प्राप्त किया है। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता के विरुद्ध तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में 46 शिकायतें नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज हैं।