धोखाधड़ी कर खरीदी 6 बाइक, दो आरोपी पकड़े गए:  बैतूल की पाथाखेड़ा पुलिस ने 6.50 लाख की बाइक बरामद की – Betul News

धोखाधड़ी कर खरीदी 6 बाइक, दो आरोपी पकड़े गए: बैतूल की पाथाखेड़ा पुलिस ने 6.50 लाख की बाइक बरामद की – Betul News



बैतूल में पाथाखेड़ा पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 6.50 लाख रुपए की 6 बाइक बरामद की हैं।

.

मामला 22 जुलाई 2025 का है, जब गजानंद साहू ने पाथाखेड़ा चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बंडु घाघरे ने उनकी और पांच अन्य लोगों की बाइक खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली।

थाना प्रभारी जयपाल इवनाती के नेतृत्व में टीम ने आरोपी से पूछताछ की। जांच में पता चला कि एक बाइक आरोपी ने अपने साथी बाबूलाल चरढे को दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद की गई बाइक के मालिक दिनेश साहू, कुनाल कैथवास, राजा खबसे, मुकेश बाईकर, दुर्गेश चौरे और गजानंद साहू हैं। कार्रवाई में उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव समेत प्रधान आरक्षक और आरक्षक स्तर के कई पुलिसकर्मी शामिल थे। साइबर सेल बैतूल की टीम ने भी सहयोग किया।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट