पलामू पुलिस एसोसिएशन ने लातेहार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर अपने दो अंगरक्षकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में पलामू पुलिस एसोसिएशन ने लातेहार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
.
इधर, केएन त्रिपाठी ने मारपीट की घटना को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने उन्हें डांट फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह से ड्यूटी नहीं चलेगी।
जाम हटाने के लिए अंगरक्षक उतरे थे नीचे
एसोशिएशन की उपाध्यक्ष जयप्रकाश तुरी ने बताया कि पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी मंगलवार को पलामू से रांची जा रहे थे। इसी दौरान लातेहार के जुबली चौक के पास जाम लग गया। जाम हटाने के लिए ड्यूटी में तैनात दोनों अंगरक्षक नीचे उतरे। इस दौरान कुछ लेट हुई तो पूर्व मंत्री द्वारा अंगरक्षकों के साथ मारपीट कर दी।
जयप्रकाश तुरी ने कहा की वर्दी में तैनात सुरक्षा जवानों पर हाथ उठाना गलत है। एसोशिएशन के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि एक से 1:30 बजे सूचना मिली कि पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी द्वारा ड्यूटी पर तैनात दो अंगरक्षक रविंद्र व गोपाल के साथ मारपीट की घटना हुई है। इसके बाद हम लोग लातेहार थाना पहुंचकर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया।
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा- मैं पलामू से रांची कांग्रेस की बैठक के लिए जा रहा था।
मेरे साथ 25 वर्षों से अंगरक्षक रह रहे हैं, किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया: केएन त्रिपाठी
इधर, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि मैंने उन्हें डांट फटकार लगाते हुए कहा इस तरह से ड्यूटी नहीं चलेगी। मेरे साथ रहना है, तो अनुशासित ढंग से रहना होगा। इस पर सुरक्षा में तैनात जवानों ने साथ चलने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैंने उन्हें वापस भेज दिया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ 25 वर्षों से अंगरक्षक रह रहे हैं। किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया गया है।
उन्होंने पलामू एसपी द्वारा सुरक्षा में कटौती करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मैं पलामू से रांची कांग्रेस की बैठक के लिए जा रहा था। लातेहार में सड़क जाम के दौरान सुरक्षा में लगे जवान मुझे गाड़ी में छोड़कर आधे किलोमीटर आगे निकल गए। मैं पैदल जब आगे बढ़ा तो सुरक्षा में लगे जवान एक दुकान में खड़े थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर मुझे चार सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने का आदेश है। पिछले कुछ महीने से पलामू के एसपी द्वारा दो गार्ड वापस कर लिए गए। जो सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। उन्हें भी हर 15 दिन के बाद बदल दिया जा रहा है।

पूर्व कांग्रेस मंत्री केएन त्रिपाठी के अंगरक्षकों द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। -सुरेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी, लातेहार