वन विभाग को मिली बड़ी सफलता:  करमडीया गांव में 30 हजार की अवैध साल लकड़ी जब्त, एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई – Balrampur (Ramanujganj) News

वन विभाग को मिली बड़ी सफलता: करमडीया गांव में 30 हजार की अवैध साल लकड़ी जब्त, एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई – Balrampur (Ramanujganj) News



बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के करमडीया गांव में वन विभाग ने अवैध साल लकड़ी जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई की।

.

उपवन मंडलाधिकारी पीसी मिश्रा और वन परिक्षेत्राधिकारी रामनारायण राम के निर्देश पर वन अमला मौके पर पहुंचा। टीम ने ग्रामीण पवन यादव के घर से 37 नग साल चिरान बरामद की। इस लकड़ी की बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है।

आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

छापेमारी में वनपाल संजय श्रीवास्तव, मोनिका तिग्गा, सुरेश यादव और लक्ष्मी शंकर समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

वन विभाग वनों की अवैध कटाई, अतिक्रमण और तस्करी पर कड़ी नजर रख रहा है। उपवन मंडलाधिकारी पीसी मिश्रा ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप है। यह कदम जंगलों के संरक्षण की दिशा में एक स्पष्ट संदेश है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट