बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के करमडीया गांव में वन विभाग ने अवैध साल लकड़ी जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई की।
.
उपवन मंडलाधिकारी पीसी मिश्रा और वन परिक्षेत्राधिकारी रामनारायण राम के निर्देश पर वन अमला मौके पर पहुंचा। टीम ने ग्रामीण पवन यादव के घर से 37 नग साल चिरान बरामद की। इस लकड़ी की बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई
छापेमारी में वनपाल संजय श्रीवास्तव, मोनिका तिग्गा, सुरेश यादव और लक्ष्मी शंकर समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
वन विभाग वनों की अवैध कटाई, अतिक्रमण और तस्करी पर कड़ी नजर रख रहा है। उपवन मंडलाधिकारी पीसी मिश्रा ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप है। यह कदम जंगलों के संरक्षण की दिशा में एक स्पष्ट संदेश है।