सिरसा के डबवाली के गांव जोगेवाला में फायरिंग के बाद गोली का खोल बरामद
सिरसा के डबवाली के गांव जोगेवाला में बुधवार रात्रि को कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग मामले में हमलावरों में गांव के ही लोगों का नाम सामने आया है। हमलावरों ने हवाई फायरिंग के साथ-साथ घर में ईंटें फेंककर तोड़फोड़ की। मकान मालिक जगजीत ने घर के अंदर छिपकर अपन
.
जोगेवाला निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे वह अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। उसी समय गांव का जकतार उर्फ तारा सिंह बाइक लेकर आ रहा था। उसने उसको देखकर बाइक वहीं पर रोक लिया और गाली-गलौज के साथ बहस करने लगा। उसने इसका विरोध किया तो तारा ने चार-पांच अन्य युवकों को बुला लिया।
जगजीत बोला कि सभी युवक आते ही उसके साथ झगड़ा करने लगे और हाथापाई की। उनके हाथों में पिस्तौल भी थी। इस डर से वह अपने घर के अंदर चला गया। तभी कुछ 5-10 मिनट बाद उन्होंने हवाई फायर करने शुरू कर दिए। करीब 4 हवाई फायर किए, जिनके खोल सुबह भी बरामद हुए हैं।
जोगेवाला में घर पर फेंकी गई ईंटें
तारा सिंह पहले भी गांव में कर चुका झगड़ा
जगजीत सिंह ने बताया कि वह एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है। आरोप है कि तारा सिंह पहले भी कुछ लोगों के साथ झगड़ा कर चुका है। उनको पिस्तौल के बल पर दबा दिया जाता है। रात्रि को भी पुलिस आई थी और कुछ गोली के खोल बरामद किए थे। पुलिस आज वीरवार को बयान दर्ज करने के लिए आएगी। अभी सभी हमलावर फरार है। उनका कोई अता-पता नहीं है।
पुलिस के अनुसार, तारा सिंह खेतीबाड़ी करता है। युवकों के पास हथियार कहां से आया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। लाइसेंसी हथियार है या नहीं। इसका पता लगने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।



