भैणी सुरजन गांव स्थित शराब के ठेका, जहां गोलीबारी हुई।
रोहतक जिले के महम के भैणी सुरजन गांव स्थित शराब के ठेके पर बुधवार शाम गोलीबारी हुई। इस घटना में जींद जिले के पांडु पिंडारा निवासी मनोज को दो गोलियां लगीं, जो ठेके पर काम करता है।
.
मनोज के पेट और हाथ में गोलियां लगी हैं। उसे तुरंत रोहतक स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि गांव का मनीष नामक व्यक्ति पहले इस शराब के ठेके में साझेदार था।
गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।
हिसाब-किताब को लेकर हुआ था झगड़ा
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले हिसाब-किताब को लेकर उसका झगड़ा हो गया था। मामला नहीं सुलझने पर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद बुधवार शाम को ठेके पर गोलीबारी की घटना हुई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



