अंबाला शहर में देर रात लगी आग:  जगाधरी गेट पर हुआ हादसा, पूरी-समोसे की दुकान जलकर राख; दमकल ने पाया काबू – Ambala News

अंबाला शहर में देर रात लगी आग: जगाधरी गेट पर हुआ हादसा, पूरी-समोसे की दुकान जलकर राख; दमकल ने पाया काबू – Ambala News


आग लगने के बाद दुकान में हुआ सामान खाक

हरियाणा के अंबाला शहर में सोमवार की देर रात एक दुकान में आग लग गई। शहर के जगाधरी गेट के पास स्थित एक पूरी और समोसे की दुकान देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी दुकान का सामान राख में तब्दील हो गया। गनीमत

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 11 बजे के आसपास अचानक दुकान से धुआं और लपटें उठती दिखाई दीं। शुरू में लोगों को लगा कि शायद किसी ने कचरा जलाया है, लेकिन जब आग ने विकराल रूप ले लिया तो लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आसपास मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों और धुएं के चलते वे असफल रहे।

सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची

सूचना मिलते ही अंबाला की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि यदि समय पर सूचना न मिलती तो आसपास की अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। आग पर काबू पाने में टीम को लगभग एक घंटे से अधिक का समय लगा।

आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

समय से दुकान बंद कर गए थे

आसपास के लोगों के अनुसार, दुकान में रोज की तरह दिनभर ग्राहकों को परोसने के बाद रात को बंद कर दिया गया था। दुकान के अंदर आटा, तेल, आलू, सब्जियां, मसाले और अन्य सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण

दमकल अधिकारियों का मानना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। चूंकि दुकान में बिजली का कनेक्शन था और अक्सर रात को लाइट बंद कर दी जाती थी, इसलिए संभव है कि किसी तार में खराबी के चलते यह हादसा हुआ हो। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट