समृद्धि हाईवे पर चलती बस में आग:  ड्राइवर ने सभी पैसेंजर को बचाया, जलने से ठीक पहले बस रोकी; हादसे के कारण घंटों लगा जाम

समृद्धि हाईवे पर चलती बस में आग: ड्राइवर ने सभी पैसेंजर को बचाया, जलने से ठीक पहले बस रोकी; हादसे के कारण घंटों लगा जाम


नागपुर2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नागपुर के समृद्धि हाईवे पर हादसा बुधवार सुबह करीब 3 बजे हुआ।

मुंबई से जालना जा रही एक बस में बुधवार सुबह करीब 3 बजे समृद्धि हाईवे पर आग लग गई। बस में ड्राइवर और उसके सहायक समेत कुल 14 लोग सवार थे। आग लगने की वजह से नागपुर लेन पर कुछ घंटों तक जाम लगा रहा। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

ड्राइवर ने बचाई 12 जानें

ड्राइवर हुसैन सैयद ने जैसे ही बस से धुआं निकलता देखा, तुरंत बस रोकी और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। कुछ ही मिनटों में पूरी बस जल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, हाईवे पुलिस और टोल प्लाजा कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।

देश में 15 दिन में बस में आग की बड़ी घटनाएं

14 अक्टूबर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। इस हादसे में 28 यात्रियों की मौत हो गई थी।

22 अक्टूबर: कोलकाता में हावड़ा से आ रही प्राइवेट बस सेकंड हुगली ब्रिज के पास चलते-चलते धुएं से भर गई। कुछ ही देर में बस में आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की तत्परता से सभी 35 यात्री सुरक्षित निकल आए। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।

24 अक्टूबर: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एसी बस से बाइक टकराने के बाद आग लग गई थी। हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। 19 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई।

25 अक्टूबर: एमपी के अशोकनगर जिले में शनिवार रात बस में आग लग गई। यह शिवपुरी जिले के पिछोर से इंदौर जा रही थी। बस पूरी तरह जल गई। इसमें इंदौर जाने वाले यात्री सवार थे। बस में सवार एक पुलिसकर्मी और ड्राइवर ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

26 अक्टूबर: यूपी के लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस का टायर फट गया। इसके बाद बस में आग लग गई। बय में 70 यात्री सवार थे, सभी बाल-बाल बचे।

28 अक्टूबर: जयपुर के मनोहरपुर में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकराकर आग की चपेट में आ गई। हादसे में यूपी के 2 मजदूरों की मौत और 10 घायल हुए। बस की छत पर रखे सिलेंडर में धमाका भी हुआ, जिससे अफरातफरी मच गई।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट