खरड़ में दोस्त ने गोली मारकर युवक की हत्या की:  दोनों ऊना के रहने वाले, मृतक की मां की शिकायत पर एफआईआर, जांच शुरू – Kharar News

खरड़ में दोस्त ने गोली मारकर युवक की हत्या की: दोनों ऊना के रहने वाले, मृतक की मां की शिकायत पर एफआईआर, जांच शुरू – Kharar News



खरड़ में हत्या के बाद जांच करते हुए पुलिस अधिकारी।

चंडीगढ़ के साथ लगते खरड़ में हिमाचल प्रदेश के ऊना निवासी शिवांग राणा (19) की हत्या का मामला सामने आया है। युवक के दोस्त ने ही उसके सिर पर गोली मारी थी। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर हरविंदर उर्फ हैरी निवासी बरनौह, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश पर केस द

.

बीसीए की कर रहा था पढ़ाई

महिला ने बताया कि वह पेशे से आशा वर्कर है। उनकी शादी 2005 में अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 9, जिला दिआड़ा, थाना अंब, हिमाचल प्रदेश से हुई थी। इसके बाद मेरे दो बेटे हुए। बड़े बेटे का नाम शिवांग (19) और छोटे बेटे का नाम देवांग (14 साल) है। मेरा बेटा शिवांग सरकारी कॉलेज ऊना, हिमाचल प्रदेश में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। जून 2025 में मेरा बेटा कंप्यूटर की कोचिंग लेने के लिए खरड़ आया था। इस दौरान वह अपने दोस्त हरविंदर सिंह उर्फ हैरी के साथ गांव बरनौह, थाना ऊना, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश से गोल्डन सिटी, खरड़ में रहता था। साथ ही घर पर कभी-कभी आया जाया करता था।

दोस्त ने फोन कर हत्या बारे बताया

कुछ समय बाद मेरे बेटे और उसके दोस्त हैरी में किसी बात को लेकर अनबन हो गई, जिसके बाद मेरा बेटा हैरी से अलग होकर चंडीगढ़ के सेक्टर-15 में रहने लग पड़ा। 22 सितंबर को बेटा शिवांग घर आया हुआ था। 4 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े पांच बजे वह कोचिंग के लिए अपने घर से चला गया। आज सुबह करीब 10 बजे मेरे बेटे के दोस्त शमिंदर राणा का फोन आया, जिसने बताया कि शिवांग की उसके दोस्त हैरी ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। आप जल्दी फ्लैट नंबर 94, विला पलासियो, खरड़ आ जाओ। इसके बाद उन्होंने बेटे का शव देखा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट