फौजी मर्डर केस…NIA ने दायर की चार्जशीट:  5 लोगों ने मिलकर रची साजिश, परिवार के साथ मेला घूमने गया था जवान – Kanker News

फौजी मर्डर केस…NIA ने दायर की चार्जशीट: 5 लोगों ने मिलकर रची साजिश, परिवार के साथ मेला घूमने गया था जवान – Kanker News


छत्तीसगढ़ के कांकेर में फरवरी 2023 में हुई सेना के जवान मोतीलाल आंचला की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को NIA ने जगदलपुर स्थित विशेष अदालत में 5 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

.

आरोप पत्र के अनुसार, आमाबेड़ा इलाके के भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेंद्र कुमार बघेल और अंदूराम सलाम नक्सलियों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स थे। इन्होंने भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र कार्यकर्ता सोनू हेमला और एक अन्य वरिष्ठ माओवादी नेता के साथ मिलकर जवान की हत्या की थी।

जानिए कैसे हुई थी हत्या?

घटना उस समय हुई जब मोतीलाल आंचला अपने परिवार से मिलने आमाबेड़ा के उसेली गांव के मेले में आए थे। NIA ने फरवरी 2024 में स्थानीय पुलिस से मामला अपने हाथ में लिया। एजेंसी ने मार्च 2024 से मार्च 2025 तक आमाबेड़ा इलाके में छापेमारी की और कई संदिग्धों से पूछताछ की।

NIA ने इसी साल जून में एक अन्य आरोपी आशु कोर्सा के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया था। सभी आरोपियों पर आईपीसी, आर्म्स एक्ट और यूए(पी) एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एजेंसी के अनुसार मामले की जांच अभी जारी है।

……………………….

यह खबर भी पढ़ें…

कोंडागांव में CAF प्लाटून-कमांडर ने खुद को मारी गोली:दुर्ग के रहने वाले थे, 5 दिन पहले बीजापुर में CRPF जवान ने किया था सुसाइड

बयानार में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।

बयानार में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बयानार में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान की पहचान सीएएफ कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल के रूप में हुई है, जो कि दुर्ग जिले के रहने वाले थे। घटना रविवार देर रात की है। अभी तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट