पुलिस स्टेशन शैहना के थाना प्रभारी गुरमंदर सिंह से मारपीट, धक्का-मुक्की करने और पुलिस की गाड़ी की तोड़फोड़ करने के आरोप में व्यक्ति पर पुलिस ने पर्चा दर्ज किया है। आरोपी नशा तस्कर का पिता है। उसने अपने बेटे को पुलिस की कस्टडी से भगाने की कोशिश भी की।
.
इस दौरान थाना प्रभारी की पगड़ी भी उतर गई। आरोपी को भगाने की कोशिश करने वाला आरोपी का पिता मौके से भाग गया और उसने सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी महिंदरपाल सिंह पर पुलिस पार्टी के साथ मारपीट करने, पुलिस की गाड़ी की तोड़फोड़ करने और नशे तस्कर के आरोपी को पुलिस की कस्टडी से भगाने की कोशिश करने के आरोप में पर्चा दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।



