फरीदाबाद पुलिस ने गुजरात से जालसाज पकड़ा:  1 साल पहले हड़पे थे 1.86 लाख, क्राइम ब्रांच का कर्मी बनकर फंसाया – Faridabad News

फरीदाबाद पुलिस ने गुजरात से जालसाज पकड़ा: 1 साल पहले हड़पे थे 1.86 लाख, क्राइम ब्रांच का कर्मी बनकर फंसाया – Faridabad News


फरीदाबाद जिला साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने गुजरात से एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टेलीकॉम अथॉरिटी और मुम्बई क्राइम ब्रांच का कर्मचारी एक युवक के साथ 1.86 लाख रूपए की ठगी की थी। आरोपी 9वीं क्लास पास है। पुलिस ने उसको कोर्ट मे पेश किया, जहां से उ

.

बहुत सारे गैर-कानूनी मैसेज भेजे

सेक्टर -37 के रहने वाले राहुल ने साइबर थाना सैंट्रल पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि 7 अगस्त 2024 को उसके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको टेलीकॉम अथॉरिटी का कर्मचारी बताया और कहा कि उसके नाम पर एक नया नम्बर रजिस्टर्ड हुआ है। जिससे बहुत सारे गैर-कानूनी मैसेज भेजे गए हैं।

जिसके आधार पर मुम्बई में केस रजिस्टर्ड हुआ है और फिर ठग के द्वारा कॉल को कथित पुलिस अधिकारी के साथ जोड़ा गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

गिरफ्तारी का भय दिखाकर मांगी रकम

पीडित ने बताया कि उसका मुम्बई के HDFC बैंक में खाता है। जिसमें 6 करोड 80 लाख गैर कानूनी पैसा आया है। ठगों ने उससे उसके सभी बैंक खाता की डिटेल मांगी और गिरफ्तारी का भय दिखाया तथा पैसे की मांग की गई। गिरफ्तारी के डर से पीडित ने 1.86 हजार ठगों द्वारा दिए गए अकाउंट में भेज दिए। जिसके बाद ठगों द्वारा 10 लाख रूपए की और मांग की। पीडित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

1 साल बाद गिरफ्तार, 5 दिन का रिमांड

पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 1 साल बाद गुजरात से सूरज(22) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 9वीं पास है और उसके खाते में ठगी के 1 लाख 86 हजार रूपए आए थे। पुलिस की जांच में पता चला है कि सूरज ने अपना खाता ठगों को दिया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट