पार्षद पति पर पर्चा कराने की बात पर भड़के कांग्रेसी, एडिशनल कमिश्नर की गाड़ी घेरी – Ludhiana News

पार्षद पति पर पर्चा कराने की बात पर भड़के कांग्रेसी, एडिशनल कमिश्नर की गाड़ी घेरी – Ludhiana News


भास्कर न्यूज | लुधियाना नगर निगम जोन-ए में विपक्षीय में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। सबसे पहले एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह खैरा के दफ्तर और बाद में दफ्तर के बाहर एडिशनल कमिश्नर की गाड़ी को घेर लिया गया। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर और कांग्रेसियों में

.

दरअसल, सेामवार को निगम जोन-डी में निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की तरफ से विपक्ष के पार्षदों को न बुलाकर सिर्फ आम आदमी पार्टी के पार्षदों और वार्डों के इंचार्ज और प्रधानों से समस्याएं सुनी गई थीं। मीटिंग में किसी मुलाजिम ने ये कह दिया था कि वॉर्ड 61 की कांग्रेसी पार्षद परमइंदर कौर के पति इंदरजीत इंदी घुमारमंडी में निगम की गाड़ियों को भी रोक लेते हैं।

इस पर एडिशनल कमिश्नर खैरा ने भरी मीटिंग में ये कह दिया था कि ऐसे लोगों पर सरकारी काम में विघ्न डालने का पर्चा दर्ज करवाया जाए। ये बात पार्षद पति इंदरजीत इंदी तक पहुंच गई और उन्होंने पार्टी के अन्य पार्षदों से बात की और एडिशनल कमिश्नर के पास शुक्रवार को उन पर पर्चा दर्ज करवाने की बात का विरोध करने के लिए पहुंचे।

लेकिन अधिकारी और कांग्रेसियों में पहले जमकर बहस हुई और बाद में ऑफिस में बैठकर समझौता कर लिया गया। बता दें कि शुक्रवार को सुबह 11.30 पर कांग्रेसियों में पार्षद अरुण शर्मा, पार्षद पति सन्नी भल्ला, पार्षद पति इंद्रजीत इंदी, ब्लॉक प्रधान गुरप्रीत गोपी समेत अन्य कांग्रेसी नेता सीधे एडिशनल कमिश्नर परमदीप खैरा के दफ्तर में पहुंचे।

जहां उन्हें अधिकारी ने ये पूछा कि बताएं कि किधर आए हैं, वहां इंद्रजीत इंदी ने ये कह दिया कि वह खुद पर पर्चा दर्ज करवाने आए हैं। अधिकारी और कांग्रेसियों में बहस हुई और इस दौरान अधिकारी ने निगम पुलिस बुलाकर सभी को दफ्तर से बाहर निकालने की बात कही। लेकिन, कांग्रेसियों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

इसी दौरान एडिशनल कमिश्नर अपनी कुर्सी से उठकर बाहर निकल आए। जैसे ही वह गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो कांग्रेसियों ने उनकी कार को घेर लिया। इसी दौरान खूब तू-तू, मैं-मैं हुई। एडिशनल कमिश्नर बार-बार साफ शब्दों में कांग्रेसियों से कहते नजर आए कि कोई भी हो चाहे पार्षद, एमएलए या अन्य कोई भी हो, जो सरकारी काम में विघ्न डालेंगे, उन सभी पर कानून के अनुसार पर्चा दर्ज करवाया जाएगा। बहस के बाद फिर तय हुआ कि वापस ऑफिस में बैठकर बात करेंगे। दफ्तर में बैठकर कांग्रेसियों और एडिशनल कमिश्नर की मीटिंग हुई और मामला समझौते के बाद शांत हुआ।

मैंने मीटिंग के दिन भी यही बात कही थी कि जो भी सरकार के काम में विघ्न डालेगा, उसके खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाएगा। यही बात आज भी कांग्रेसियों को कही हैं। बाकी मामला सुलझा लिया गया है। -परमदीप सिंह खैरा, एडिशनल कमिश्नर निगम



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट