3 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
इमरान हाशमी ने पिछले दिनों फिल्म ‘हक’ को लेकर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान एक्टर ने रैपिड फायर राउंड में कुछ सवालों के बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए।
इमरान ने बताया कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में राघव जुयाल ने बिना रिहर्सल के शानदार परफॉर्मेंस दिया, जिसने उन्हें चौंका दिया। अगर वे एक्टर नहीं होते, तो वीएफएक्स या बिजनेस में होते।

कौन-सा को-स्टार था जिसने सेट पर आपको सबसे ज्यादा सरप्राइज किया?
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में राघव जुयाल ने। राघव ने गाना बिना रिहर्सल के गाया था, लेकिन उनका परफॉर्मेंस शानदार था। सीन थोड़ा लिखा हुआ था, मगर हमने इम्प्रोवाइजेशन के लिए जगह छोड़ी थी। उन्होंने जबरदस्त काम किया।
अगर आप एक्टर नहीं होते, तो आप क्या होते?
शायद मैं किसी फिल्म में वीएफएक्स यानी विजुअल इफेक्ट्स का काम कर रहा होता, या फिर मैंने कोई बिजनेस शुरू किया होता।
आपकी जिंदगी का वह कौन-सा पल था, जब आपको लगा कि अब मैं कामयाब हो गया हूं?
मुझे कभी ऐसा नहीं लगा। अगर आपने सोच लिया कि अब मैं पूरी तरह सफल हो गया हूं, तो एक कलाकार के तौर पर यह आपके लिए खत्म होने जैसा है।

आपकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट क्या था?
मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट वो था जब मैं एक्टर बना। जब आपका बच्चा होता है, वो भी एक बहुत बड़ा बदलाव लाता है। वैसे मेरी लाइफ में कई टर्निंग पॉइंट्स आए।
पहली सफलता ‘मर्डर’ फिल्म से मिली। फिर मैंने अलग तरह की ‘जन्नत’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘शंघाई’ जैसी फिल्में की। ये सब मेरे करियर के अलग-अलग मोड़ थे।

अगर एक लाइन में अपनी जर्नी बतानी हो, तो क्या कहेंगे?
मुझे लगता है मेरी जर्नी बहुत मजेदार और हैरान कर देने वाली रही है।
टाइम मशीन में डाल दिया जाए तो क्या करेंगे?
मैं उस समय में वापस जाना चाहूंगा जब मेरा बेटा पैदा हुआ था।



