मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में हाथियों का विशेष कैंप:  15 हाथियों को मिलेगी 6 दिन की छुट्टी; मेडिकल जांच और विशेष देखभाल – Mandla News

मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में हाथियों का विशेष कैंप: 15 हाथियों को मिलेगी 6 दिन की छुट्टी; मेडिकल जांच और विशेष देखभाल – Mandla News


17 में से 15 हाथियों का कैंप चेकअप हुआ।

मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में रविवार को हाथी रिजुविनेशन कैंप शुरू हुआ। बालाघाट रेंज आईजी संजय सिंह ने हाथियों को तिलक लगाकर फल खिलाए।

.

कैंप में पार्क के 17 में से 15 हाथियों को शामिल किया गया है। एक नवजात बच्चे और उसकी मां निर्मला को हर्पिस जैसे संक्रामक रोगों से बचाने के लिए कैंप से दूर रखा गया है। 6 सितंबर तक चलने वाले इस कैंप में हाथियों को काम से छुट्टी दी गई है।

हाथियों का चेकअप वेटनरी डॉक्टर।

मेडिकल चेकअप किया

कैंप के दौरान हाथियों की मेडिकल जांच की जाएगी। उन्हें विशेष आहार दिया जाएगा। हाथियों के दांतों की ट्रिमिंग होगी। प्रतिदिन नीम-अरंडी के तेल से मालिश की जाएगी।

महावत और चाराकटरों का भी मेडिकल चेकअप किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उनका इलाज भी कराया जाएगा। उनके मनोरंजन के लिए कई खेल और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मनोरंजन के लिए खेल आयोजित की।

मनोरंजन के लिए खेल आयोजित की।

मुक्की परिक्षेत्र के औरई मैदान में आयोजन

कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रवीन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि कैंप मुक्की परिक्षेत्र के औरई मैदान में लगाया गया है। इस आयोजन से कान्हा का हाथी स्क्वाड अगले वर्ष की पेट्रोलिंग के लिए तैयार हो जाएगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट