रायगढ़ के पोल्ट्री फार्म में पहुंच गया हाथी….. VIDEO:  सुंड से प्लास्टिक खींचा और चले गया जंगल, CCTV में कैद हुई तस्वीर – Raigarh News

रायगढ़ के पोल्ट्री फार्म में पहुंच गया हाथी….. VIDEO: सुंड से प्लास्टिक खींचा और चले गया जंगल, CCTV में कैद हुई तस्वीर – Raigarh News


पोल्ट्री फार्म में लगे CCTV कैमरे में हाथी का वीडियो रिकार्ड हुआ

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में जंगल से निकलकर एक हाथी गांव के पोल्ट्री फार्म तक आ गया था। खाने की तालाश में हाथी यहां पहुंचा और इसका वीडियो CCTV में कैद हो गया। जिसके बाद कुछ ही देर में हाथी वापस जंगल की ओर चले गया।

.

छाल वन परिक्षेत्र के जंगल में 4 हाथी अकेले विचरण कर रहे हैं। जिसमें गुरूवार की रात को एक हाथी पुसल्दा के जंगल से निकलकर एडू से बरभौना मार्ग पर पहुंच गया और खाने की तालाश में वह छबि साहू के पोल्ट्री फार्म में घुस गया।

हाथी का वीडियो यहां लगे CCTV में कैद हो गया। उसने प्लास्टिक को खींचा और कुछ देर ठहरने के बाद वापस जंगल की ओर चले गया।

बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म में कोई नहीं था और किसी प्रकार का नुकसान हाथी ने नहीं किया।

रात में हाथी खाने की तालाश में जंगल से निकलकर पोल्ट्री फार्म पहुंच गया

11 हाथी जंगल में मौजूद छाल वन परिक्षेत्र के जंगल में 11 हाथियों की मौजूदगी है। जिसमें 7 हाथी का झुंड लोटन बीट में विचरण कर रहा है। इसके अलावा छाल, कुड़ेकेला, एडू और पुरूंगा में 1-1 हाथी है।

बताया जा रहा है कि झुंड से अलग अकेले हाथी से अक्सर लोगों का सामना हो जाता है। जिसके कारण इसकी मुवमेंट पर विभाग ज्यादा फोकस करता है।

कुछ नुकसान नहीं किया छाल रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि एडू के पोल्ट्री फार्म में हाथी ने किसी प्रकार का नुकसान नहीं किया है। आसपास के सभी गांव में ग्रामीणों को सर्तक रहने कहा गया है।

ग्रामीणों को अकेले जंगल नहीं जाने के साथ ही किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग को जानकारी देने कहा गया है। छाल रेंज में 4 हाथी झुंड से अलग विचरण कर रहे हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट