9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी DUSU इलेक्शन 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी बैक्ड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP के आर्यन मान प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस बैक्ड नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया।
इस बार यूनिवर्सिटी के लगभग 1.55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने वोट दिया था।

मान बचपन से ही फुटबॉल खेलते थे। उन्होंने पहले स्कूल और फिर आगे चलकर कॉलेज के लिए फुटबॉल मैच खेला। 10वीं में उनका सिलेक्शन नेशनल टीम में हो गया था। फिर वो 10वीं और 11वीं में दिल्ली की टीम से दो बार टूर्नामेंट में खेले। ऐसे में उन्हें फुटबॉल में दो नेशनल सर्टिफिकेट मिले हैं।
पिता और भाई मशहूर शराब व्यवसायी हैं
आर्यन मान बिजनेस परिवार से आते हैं। उनके पिता, सिकंदर मान बहादुरगढ़ स्थित ADS ग्रुप (ADS स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। ये कंपनी मशहूर रॉयल ग्रीन शराब बनाती है। आर्यन के बड़े भाई विराट मान ADS स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड के CEO हैं। साथ ही, वो रोकोब्रांड के फाउंडर भी हैं।
स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन हुआ
2 नेशनल सर्टिफिकेट के आधार पर मान का एडमिशन स्पोर्ट्स कोटे से दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में हुआ। उस समय कोविड चल रहा था। ऐसे में पहले साल ऑनलाइन मोड क्लासेस अटेंड की और ओपन बुक एग्जाम में शामिल हुए।
हंसराज में रहते हुए जॉइन किया ABVP
हंसराज कॉलेज जॉइन करने के 1 सप्ताह के भीतर ही उन्हें स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स की कमी महसूस हुई। इक्विपमेंट नहीं मिलने के चलते उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। फिर अपने जूनियर्स और सीनियर्स के साथ मिलकर एप्लिकेशन लिखे और प्रिंसिपल को सौंपने गए।
जब वो प्रिंसिपल ऑफिस की तरफ जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में ABVP के सपोर्टर्स और ऑफिस बियरर्स से मुलाकात हुई। उनके हाथों में पोस्टर और बैनर थे, जिस पर तीसरे लाइन में स्पोर्ट्स इक्विपमेंट प्रोवाइड करने की डिमांड लिखी थी। ये देखकर मान को लगा कि जो स्टूडेंट विंग हमारे मांग या जरूरत को अपना मुद्दा बनाता है, उससे जुड़ना बेहतर रहेगा। उसी दौरान वो ABVP से जुड़े।
रिकॉर्ड 16,196 वोटों से जीत के साथ DUSU प्रेसिडेंट बने
आर्यन ने पिछले साल यानी साल 2024 में भी DUSU प्रेसिडेंट कैंडिडेट्स सीट के लिए मांग की थी। लेकिन तब उन्हें टिकट नहीं मिला था और ABVP ने ऋषभ चौधरी को अपना प्रेसिडेंट कैंडिडेट बनाया था। हालांकि ऋषभ, NSUI कैंडिडेट रौनक खत्री से हार गए थे।
फिर ABVP ने आर्यन मान को साल 2025 के लिए DUSU में प्रेसिडेंट के पद पर उतारा और उन्हें रिकॉर्ड 16,196 वोटों से जीत हासिल हुई।

सोशल मीडिया पर आर्यन मान के कई वीडियोज वायरल हैं। इनमें वो महंगी और लग्जरी गाड़ियों में प्रचार करते नजर आए हैं।
एक्टर संजय दत्त ने सपोर्ट किया
14 सितंबर को आर्यन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त का एक वीडियो मैसेज शेयर करते हैं। इसमें दत्त अपना भतीजा बताते हुए DUSU इलेक्शन में आर्यन मान को वोट करने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं। इसमें वो आर्यन का बैलट पेपर का नंबर और ABVP के पैनल का नंबर भी बताते हैं।

मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस आकर आर्यन मान का इलेक्शन कैंपेन किया।
इसके बाद ये सिलसिला यहीं नहीं रुका। मशहूर एक्टर रणदीप हुडा, भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन, बिंदू दारा सिंह, पूर्व क्रिकेटर और अंपायर अनिल चौधरी ने विडियो जारी कर मान को वोट करने की अपील की।
_______________________
ये खबर भी पढ़ें…
दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव-4 में से 3 सीटों पर ABVP जीती:आर्यन मान प्रेसिडेंट बने, NSUI के राहुल झांसला वाइस प्रेसिडेंट; NSUI ने कहा-वोट चोरी हुई

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU इलेक्शन की वोट काउंटिंग पूरी हो गई। ABVP के आर्यन मान प्रेसिडेंट बने हैं। पढ़ें पूरी खबर…