बिलाई माता मंदिर में हवन-पूजन:  धमतरी में महाअष्टमी पर दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु, 2397 ज्योत किए गए प्रज्ज्वलित – Dhamtari News

बिलाई माता मंदिर में हवन-पूजन: धमतरी में महाअष्टमी पर दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु, 2397 ज्योत किए गए प्रज्ज्वलित – Dhamtari News


छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित बिलाई माता मंदिर में महाअष्टमी पर पारंपरिक हवन पूजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। धमतरी की आराध्य देवी मां बिलाई माता के मंदिर में नवरात्र पर्व के दौरान महाअष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भ

.

मंगलवार शाम को हवन पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ, जो परंपरागत रूप से नवमी पर संपन्न हुआ। शाम करीब 7 बजे हवन की पूर्णाहुति हुई, जिसके बाद नौ कन्या भोज का आयोजन किया गया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस वर्ष कुल 2397 ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए थे।

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए करवाते हैं ज्योत प्रज्ज्वलित

बिलाई माता मंदिर में देश-विदेश से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ज्योत प्रज्ज्वलित करवाते हैं। हवन में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने देश, राज्य और अपने घरों में सुख-समृद्धि और माता के आशीर्वाद की कामना के साथ पूर्णाहुति दी।

सालों से महाअष्टमी और नवमी के बीच हवन पूजन की परंपरा

हवन के बाद माता की आरती भी हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। मंदिर के पंडित निशांत शर्मा ने बताया कि बिलाई माता मंदिर में महाअष्टमी और नवमी के बीच हवन पूजन की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्णाहुति तक सभी श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर बैठकर अनुष्ठान पूरा करना होता है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट