हरियाणा में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक डेंगू के 792 और मलेरिया के 163 और चिकनगुनिया के 6 केस अब तक सामने आ चुके हैं।
.
सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति रेवाड़ी जिले की है, जहां डेंगू के अकेले 191 मामले दर्ज किए गए हैं। रेवाड़ी के 191, गुरुग्राम में 53, सोनीपत में 48, रोहतक में 52, करनाल में 56, पंचकूला में 30
इन मामलों में बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की है। मरीजों के सैंपल अब प्रदेश की 27 परीक्षण प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं और सैंपलिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। शहरी एरिया में नगर परिषद और ग्रामीण में ग्राम पंचायतो ंके माध्यम से हाई रिस्क वाले एरिया में फाेगिंग करवाई जा रही है।



रेवाड़ी को लेकर खास हिदायत: डा. कुलदीप
स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डा. कुलदीप ने बताया कि प्रदेश के रेवाड़ी जिले में केसों की संख्या ज्यादा आ रही है। जिसको लेकर खास हिदायतें जारी की गई हैं। लोगों से अपील है कि वे आसपास पानी जमा न होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहने और बुखार की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं।