किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड के चिकाबाड़ी में भाजपा का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार की शाम को हुए इस कार्यक्रम में दर्जनों नेताओं के साथ सैकड़ों स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
.
भाजपा नेताओं ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 1100 रुपए वृद्धा पेंशन और महिलाओं के लिए रोजगार योजनाओं की जानकारी दी। प्रदेश से आए नेताओं ने विपक्ष पर तीखी टिप्पणियां कीं। दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।
बहादुरगंज में मुस्लिम उम्मीदवार की मांग
भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शकील अख्तर राही ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम उम्मीदवार की मांग की। उन्होंने जनसुराज के क्रेडिट कार्ड और राजद की माई-बहिन योजना को खोखला वादा बताया। राही ने कहा कि क्षेत्र के मुस्लिम मतदाता एनडीए के विकास कार्यों को देखते हुए उसी को वोट देंगे।
बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती पर जोर
भाजपा नेता वरुण सिंह ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने दरभंगा में प्रधानमंत्री और उनकी माता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने पर चिंता जताई।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लखन लाल पंडित ने सीट बंटवारे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहादुरगंज और किशनगंज में भाजपा चुनाव लड़ेगी। जबकि कोचाधामन और ठाकुरगंज अन्य गठबंधन दलों के हिस्से में जाएंगे। उन्होंने जनसुराज से किसी तरह की चुनौती से इनकार किया।