बैंकों में अब डेथ क्लेम का सेटलमेंट 15 दिन में:  BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च, टॉप-10 कंपनियों की वैल्यू ₹3 लाख करोड़ कम हुई

बैंकों में अब डेथ क्लेम का सेटलमेंट 15 दिन में: BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च, टॉप-10 कंपनियों की वैल्यू ₹3 लाख करोड़ कम हुई


मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर BSNL से जुड़ी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के 98,000 लोकेशन पर BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च किया। यह नेटवर्क पूरी तरह से स्‍वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है।

वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्लेम सेटलमेंट के नियमों को रिवाइज किया है। नए नियमों के मुताबिक बैंकों को अपने मृतक ग्राहक के बैंक अकाउंट या लॉकर के क्लेम को 15 दिन में सेटल करना होगा। अगर, इसमें देरी हुई तो नॉमिनी को मुआवजा देना होगा।

इधर, मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 2,99,662 करोड़ रुपए कम हो गई है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की वैल्यू ₹97,598 करोड़ गिरी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज साप्ताहिक छुट्टी के चलते बंद है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च: अब भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से लैस, गांव-शहर सभी जगह तेज 4G इंटरनेट मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (27 सितंबर) BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च किया। BSNL 4G अब देशभर के 98 हजार लोकेशंस पर रोलआउट हो गया है। यह नेटवर्क पूरी तरह से स्‍वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है।

इस सर्विस के लॉन्‍च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो गए हैं। जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया (VI) जैसी कंपनियां पहले से ही 4G और 5G नेटवर्क पर हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. टॉप-10 कंपनियों की वैल्यू ₹3 लाख करोड़ गिरी: TCS सबसे बड़ी लूजर; हफ्तेभर में बाजार 2200 अंक गिरा, वजह- H-1B वीजा पॉलिसी और दवाओं पर 100% टैरिफ

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 2,99,662 करोड़ रुपए कम हो गई है। इस दौरान IT सर्विस देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की वैल्यू ₹97,598 करोड़ गिरी है।

अब कंपनी का मार्केट कैप ₹10.49 लाख करोड़ रह गया है। वहीं, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप इस दौरान ₹40,462 करोड़ गिरकर ₹18.64 लाख करोड़ पर आ गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. बैंकों को 15 दिन में करना होगा क्लेम सेटलमेंट: नहीं तो मृतक के नॉमिनी को मुआवजा देना होगा; सावल-जवाब में जानें RBI के नए नियम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्लेम सेटलमेंट के नियमों को रिवाइज किया है। नए नियमों के मुताबिक बैंकों को अपने मृतक ग्राहक के बैंक अकाउंट या लॉकर के क्लेम को 15 दिन में सेटल करना होगा। अगर, इसमें देरी हुई तो नॉमिनी को मुआवजा देना होगा।

सेंट्रल बैंक के नई गाइडलाइन से बैंकों के अगल-अलग सेटलमेंट का नियम एक हो जाएगा, जिससे कस्टमर्स के क्लेम का निपटारा आसानी से हो सकेगा। RBI ने कस्टमर सर्विस को सुधारने के लिए डॉक्यूमेंटेशन को भी स्टैंडर्डाइज्ड करने का फैसला किया है। नया नियम देश के सभी बैंकों को 31 मार्च 2026 से पहले लागू करना होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 9 महीने में सोना 49% और चांदी 60% चढ़ी: सोना ₹1.55 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, जानें सोने में तेजी के 5 कारण

सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर चल रही हैं। प्रमुख वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि सोने की कीमतों में लगभग 50% की भारी बढ़ोतरी हो सकती है। बैंक का मानना है कि दुनिया भर में जारी जिओ पॉलिटिकल टेंशन और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सोना रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छू सकता है।

गोल्डमैन सैक्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने अगले साल तक सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औंस का एक बड़ा लक्ष्य तय किया है। मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से भारतीय मुद्रा में यह लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगा। यह सोने की मौजूदा बाजार कीमत से काफी ज्यादा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. रेडमी 15 रिव्यू: कम बजट में हाई-डेफिनेशन डिस्प्ले चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन, 2 दिन का बैटरी बैकअप भी मिलेगा

टेक कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भारत में नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 15 लॉन्च किया है। इसमें 144Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट जैसे फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स दिए गए हैं।

फोन को 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। इसका मुकाबला 15 हजार से कम कीमत वाले शाओमी, वीवो और रियलमी जैसी कंपनियों के 5G फोन्स से होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट