राजवाड़ा के व्यापारियों के साथ डीसीपी ने की मीटिंग:  व्यापारियों-कर्मचारियों की गाड़ियां पार्किंग में रखने को कहा, पुलिस करेगी कार्रवाई – Indore News

राजवाड़ा के व्यापारियों के साथ डीसीपी ने की मीटिंग: व्यापारियों-कर्मचारियों की गाड़ियां पार्किंग में रखने को कहा, पुलिस करेगी कार्रवाई – Indore News


आगामी त्योहार को देखते हुए राजवाड़ा इलाके में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए डीसीपी आनंद कलादगी ने राजवाड़ा इलाके के व्यापारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में बेहतर ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान व्यापारी एसोसिएशन के पदाध

.

गुरुवार रात को डीसीपी आनंद कलादगी ने राजवाड़ा इलाके में बेहतर ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में सहयोग के लिए सराफा एसोसिएशन, शीतलामाता बाजार, बर्तन बाजार, कपड़ा बाजार सहित अन्य के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ मीटिंग की। उनके साथ एडिशनल डीसीपी संतोष कौल, एसीपी रेखा परिवाह, एसीपी हेमंत चौहान, सराफा टीआई राजकुमार लिटोरिया सहित ट्रैफिक के अधिकारी मौजूद रहे। इस मीटिंग में पदाधिकारियों और व्यापारियों ने ट्रैफिक से संबंधित अपनी समस्याएं बताई साथ ही कई सुझाव भी दिए।

व्यापारियों ने बताया कि पैसेंजर रिक्शा में लोडिंग का सामान रखने वालों पर कार्रवाई की जाए, शीतलामाता बाजार व अन्य बाजारों में ठेल-रिक्शा खड़े रहने से ट्रैफिक जाम होता है, सराफा बाजार में चौपाटी वालों के ठेले 7 बजे से लगने से ट्रैफिक की समस्या होने लगती है। इसके साथ ही अन्य समस्याएं भी बताई।

पदाधिकारियों-व्यापारियों के साथ मीटिंग करते डीसीपी व अन्य पुलिस अधिकारी।

व्यापारियों के सुझाव पर डीसीपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

● सवारी रिक्शा में माल ढोने वाले रिक्शा पर कार्रवाई करें।

● बालाजी टावर के पीछे स्मार्ट पार्किंग गोराकुंड राजवाड़ा, सुभाष चौक पार्किंग, सागर जूस गौराकुंड स्मार्ट पार्किंग, फ्रूट मार्केट न्यू पार्किंग में वाहनों को पार्क करवाए।

● इन पार्किंगों में व्यापारियों ने भी अपने और कर्मचारियों के वाहन पार्किंग में रखने पर सहमति जताई।

● सड़क पर बेतरतीब नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करें।

● नगरनिगम, ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस मिलकर कार्रवाई कर यातायात में बाधित अतिक्रमण, ठेलों आदि को हटवाने की कार्रवाई करें।

● दुकानों के बाहर सड़क पर बनी हुई मार्किंग के बाहर व्यापारी अपने या ग्राहकों के वाहन खड़े नहीं करेंगे, नहीं तो ट्रैफिक पुलिस क्रेन द्वारा नो पार्किंग की कार्रवाई की जाएगी।

● गौराकुंड से नरसिंह बाजार की ओर नो एंट्री रहेगी। नरसिंह बाजार से गौराकुंड की ओर का रास्ता वन वे रहेगा।

पदाधिकारियों- व्यापारियों के साथ मार्केट का दौरा करते अधिकारी।

पदाधिकारियों- व्यापारियों के साथ मार्केट का दौरा करते अधिकारी।

बता दें कि त्योहार के चलते इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। जिसके चलते यहां ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से यहां जाम की स्थिति बनने लगती है। व्यापारियों और कर्मचारियों की गाड़ियां पार्किंग में रखने पर सहमति बनी है।

बावजूद इसके गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी मिली तो पुलिस कार्रवाई करेगी। बता दे कि पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ पुलिस के अधिकारियों ने शीतलामाता बाजार, सराफा बाजार, राजवाड़ा इलाके का दौरा भी किया और यहां आने वाली दिक्कतों को भी जाना।

व्यापारियों के साथ मार्केट का किया दौरा कर देखी समस्याएं।

व्यापारियों के साथ मार्केट का किया दौरा कर देखी समस्याएं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट