कोंडागांव की बेटियां पहली बार राज्य स्तरीय खो-खो लीग में:  कवर्धा में 22 से 24 अगस्त तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना – Kondagaon News

कोंडागांव की बेटियां पहली बार राज्य स्तरीय खो-खो लीग में: कवर्धा में 22 से 24 अगस्त तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना – Kondagaon News


छत्तीसगढ़ खो-खो लीग सीजन-1 में कोंडागांव की बेटियां शामिल

कोंडागांव की बेटियां पहली बार छत्तीसगढ़ खो-खो लीग सीजन-1 में अपना प्रदर्शन करेंगी। यह प्रतियोगिता कवर्धा के इंडोर स्टेडियम पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

.

छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर खो-खो संघ के संयुक्त सचिव एवं पूर्व सैनिक सुब्रत साहा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जय स्तंभ चौक से टीम को रवाना किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में आदिवासी युवा समाज के अध्यक्ष यतींद्र सलाम और साथी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष भूपेश तिवारी मौजूद रहे। अधिवक्ता दीपक ठाकुर और सर्राफा व्यवसायी माधव लाल सोनी भी उपस्थित थे।

टीम को रवाना करते समय परिषद के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिला अध्यक्ष सूरज यादव और कोच पूर्व सैनिक ढालेश साहू मौजूद रहे। यह आयोजन खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ पूर्व सैनिकों के अनुशासन और मार्गदर्शन का उदाहरण भी है। जिले के खेल प्रेमियों में इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट