हाउस में कांग्रेस सफाई-सीवरेज-स्ट्रीट लाइट समेत मुद्दे उठाएगी, भाजपा की रणनीति तैयार – Jalandhar News

हाउस में कांग्रेस सफाई-सीवरेज-स्ट्रीट लाइट समेत मुद्दे उठाएगी, भाजपा की रणनीति तैयार – Jalandhar News



.

विपक्ष ने नगर निगम हाउस की मीटिंग को लेकर रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी ने कहा कि जनता के पैसे की बर्बादी का मुद्दा कांग्रेस कौंसलर दल उठाएगा। शहर में सफाई-सीवरेज-स्ट्रीट लाइटों की हालत खराब है। जनता की शिकायतो‌ं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। विकास कार्यों के उद्घाटन समारोहों में कांग्रेस के कौंसलरों को शामिल नहीं किया जाता है।

स्पोर्ट्स हब के दूसरी बार किए गए उद्घाटन समारोह में 1 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए गए थे। स्पोर्ट्स हब समारोह के खर्चों की मंजूरी लेने का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किया गया है। इसी तरह 5 से 6 करोड़ रुपए के टेंडर अलॉटमेंट के प्रस्ताव हैं, ये सीधे तौर पर बड़ी कंपनियों के लिए लाभकारी फैसला है।

सड़कों के सौंदर्यकरण के नाम पर करोड़ों बर्बाद करने की तैयारी है। कांग्रेस कौंसलर दल की बैठक 18 नवंबर को होगी। इस मीटिंग के बाद कौंसलर हाउस की मीटिंग में शामिल होंगे। नगर निगम हाउस की मीटिंग की तैयारियों के दौरान भाजपा लीडरशिप।

भाजपा के जालंधर के प्रधान सुशील शर्मा ने कहा है कि भाजपाई कौंसलर नगर निगम में चल रही करप्शन, जनविरोधी नीतियों की पोल खोलेंगे। सोमवार को नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के नेताओं की विपक्षी दल के नेता मनजीत सिंह टीटू की अध्यक्षता में बैठक हुई। जालंधर भाजपा प्रधान सुशील शर्मा,महामंत्री अशोक सरीन हिक्की विशेष रूप से उपस्थित हुए।

बैठक में हाउस की होने वाली मीटिंग के एजेंडों पर चर्चा की गई। पार्षदों ने एकजुट होकर जनता से हो रहे भ्रष्टाचार,असुविधा,स रकारी फंडो के दुरुपयोग को लेकर हाउस मे जनता की आवाज अधिकारों को लेकर बुलंद करने को लेकर रणनीती बनाई गई।जिसके बाद सभी पार्षदों ने अपनी-अपनी जिम्मेवारी तय कर ली है।इस बैठक मे , चंद्रजीत कौर संधा, प्रो. कंवर सरताज सिंह, राजीव ढींगरा,



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट