प्रदेश की तीनों यूनिवर्सिटीज पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और गुर नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर अब कॉमन कैलेंडर पर चलेंगी। तीनों यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया भी पंजाब गवर्नमेंट एडमिशन पोर्टल पर होंगे। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट
.
पंजाब की तीनों यूनिवर्सिटी और उनसे संबंधित कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से सेंट्रलाइज्ड हो जाएगा। पंजाब के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यूनिवर्सिटीज को जारी पत्र में साफ कहा गया है कि सरकार सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस लागू करने जा रही है। जिसके तहत राज्य की तीनों यूनिवर्सिटीज और उनसे संबंधित कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्सों के दाखिले, छुट्टियां और परीक्षा तिथियां एक जैसी होंगी। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यह पत्र पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल्स को भेजा है।
समर और विंटर वेकेशन से लेकर एग्जाम तक एक साथ: कॉमन कैलेंडर लागू होने से तीनों यूनिवर्सिटीज का एडमिशन शेड्यूल, समर, विंटर वेकेशन, पब्लिक होली डे कैलेंडर और एग्जाम डेट सभी एक साथ होंगी। यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए अभी तक तीनों यूनिवर्सिटीज अपने-अपने स्तर पर ऑनलाइन प्रोसेस ऑपरेट करती हैं।



