हरियाणा के सांसदों के साथ CM सैनी की मीटिंग:  दिल्ली में ब्रेकफास्ट पर कई मुद्दों पर चर्चा; केंद्रीय मंत्री खट्‌टर मौजूद, PM से भी मिलेंगे सैनी – Haryana News

हरियाणा के सांसदों के साथ CM सैनी की मीटिंग: दिल्ली में ब्रेकफास्ट पर कई मुद्दों पर चर्चा; केंद्रीय मंत्री खट्‌टर मौजूद, PM से भी मिलेंगे सैनी – Haryana News



हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए संसद पहुंचे।

हरियाणा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी की दिल्ली में मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के अलावा अन्य सांसद मौजूद हैं।

.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के भाजपा सांसदों के साथ नाश्ते के दौरान विकास की योजनाएं को लेकर चर्चा कर रहे हैं। प्रदेश में चल रही केंद्रीय और राज्य स्तरीय योजनाओं की समीक्षा भी की जा रही है। संगठन से जुड़ी गतिविधियों पर भी चर्चा होगी।

करनाल से सांसद तथा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सांसद नवीन जिंदल, धर्मवीर सिंह, राज्यसभा सदस्य भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद हैं।

बैठक के बाद सीएम पीएम से मिलेंगे

हरियाणा के लिए होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के लिए सभी सांसदों के साथ संसद भवन पहुंचेगे। सीएम को पीएम से मुलाकात करने के लिए आधे घंटे का समय मिला है। इस दौरान हरियाणा के सभी सांसद भी रह सकते हैं। सीएम बैठक की फीड बैक भी प्रधानमंत्री को देने वाले हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट