नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर क्रूड ऑयल से जुड़ी रही। डेटा रिसर्च एजेंसी केप्लर के मुताबिक ट्रम्प के 50% टैरिफ के बाद भारत की सरकारी कंपनियों ने रूस से कच्चा तेल खरीदना कम कर दिया है। BPCL और IOC जैसी कंपनियों ने सितंबर में रोजाना एवरेज 6.05 लाख बैरल तेल आयात किया।
वहीं, अमेरिकी बिजनेसमैन मालिक इलॉन मस्क 500 बिलियन डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स अनुसार बुधवार (1 अक्टूबर) को जब अमेरिकी मार्केट बंद हुआ, तब इलॉन मस्क की नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर (44.33 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गई थी।
इधर, चैटGPT बनाने वाली कंपनी ओपन AI इलॉन मस्क की स्पेस-X को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप बन गई है। क्योंकि एक डील में कंपनी की वैल्यूएशन 500 बिलियन डॉलर (44.3 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा आंकी गई, जो स्पेस-x से ज्यादा है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. सरकारी कंपनियों ने रूस से तेल खरीदी घटाई: अगस्त के मुकाबले सितंबर में 32% की कटौती; ट्रम्प ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया था

ट्रम्प के 50% टैरिफ के बाद भारत की सरकारी कंपनियों ने रूस से कच्चा तेल खरीदना कम कर दिया है। ये दावा डेटा रिसर्च एजेंसी केप्लर ने किया है। उसके मुताबिक भारत पेट्रोलियम (BPCL) और इंडियन ऑयल (IOC) जैसी सरकारी तेल रिफाइनिंग कंपनियों ने सितंबर में औसतन 6.05 लाख बैरल पर डे (bpd) रूसी तेल का आयात किया।
इसमें अगस्त के मुकाबले 32% की कटौती हुई है। वहीं इन कंपनियों ने जून के मुकाबले 45% तक कम तेल खरीदा। कम खरीदी के कारण सितंबर में रूस से कच्चे तेल का कुल आयात 6% तक घट गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह कटौती अमेरिकी दबाव और सप्लाई में डायवर्सिफिकेशन लाने के लिए की गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. मस्क 500 बिलियन डॉलर संपत्ति वाले दुनिया के पहले बिजनेसमैन: 10 साल में नेटवर्थ 34 गुना बढ़ी; टेस्ला का शेयर कल 3.31% चढ़ा था

टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क 500 बिलियन डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार बुधवार (1 अक्टूबर) को जब अमेरिकी मार्केट बंद हुआ, तब इलॉन मस्क की नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर (44.33 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गई थी।
कल टेस्ला के शेयर में 3.31% की तेजी रही थी, इससे मस्क की नेटवर्थ में ये बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि अभी मस्क की नेटवर्थ 499.1 बिलियन डॉलर (43.99 लाख करोड़ रुपए ) है। वहीं, बीते 10 सालों में मस्क की संपत्ति 34 गुना बढ़ी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. ओपनAI ने मस्क की कंपनी स्पेसX को पीछे छोड़ा: वैल्यूएशन 500 बिलियन डॉलर पहुंची; स्पेसX अभी 400 विलियन डॉलर की कंपनी

चैटGPT बनाने वाली कंपनी ओपन AI इलॉन मस्क की स्पेस-X को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप बन गई है। क्योंकि एक डील में कंपनी की वैल्यूएशन 500 बिलियन डॉलर (44.3 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा आंकी गई, जो स्पेस-x से ज्यादा है। स्पेसएक्स की वैल्यू 400 बिलियन डॉलर है।
ओपनAI के मौजूदा और पुराने कर्मचारियों ने थ्राइव कैपिटल, सॉफ्टबैंक ग्रुप, ड्रैगनीर इनवेस्टमेंट ग्रुप, अबू धाबी की MGX और T. रो प्राइस जैसे निवेशकों को करीब 6.6 बिलियन डॉलर के शेयर्स इसी वैल्यूएशन पर बेचे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. कम GST और फेस्टिव ऑफर से 45% ज्यादा बिकीं कारें: टाटा ने सबसे ज्यादा 9,191 EV बेचीं, हुंडई-महिंद्रा को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंची

सितंबर महीना भारत में कार कंपनियों के लिए काफी खास रहा। GST की घटी हुई दरें लागू होने, नवरात्रि और आगामी दशहरा-दिवाली जैसे त्योहारों को देखते हुए डीलर्स ने फैक्ट्री से ज्यादा कारें मंगवाई, क्योंकि बुकिंग तेजी से बढ़ी है।
इसके चलते घरेलू बाजार में कार कंपनियों की थोक बिक्री (डीलर्स को सप्लाई) 45% तक बढ़ गई। थोक बिक्री बढ़ने के मामले में टाटा मोटर्स सबसे आगे रही। उसने हुंडई और महिंद्रा को पीछे छोड़ दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी का खिताब अपने नाम किया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. इलॉन मस्क ने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल किया: पैरेंट्स से कहा- बच्चों की हेल्थ के लिए कैंसिल करें, सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स बॉयकॉट का ट्रेंड

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने कैंसिल नेटफ्लिक्स मुहिम में शामिल होते हुए OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पैरेंट्स से अपील की है कि वे अपने बच्चों हेल्थ के लिए प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करें।
दरअसल कैंसिल नेटफ्लिक्स मुहिम उसकी एनिमेटेड सीरीज ‘डेड एंड: पैरानोर्मल पार्क’ के आने के बाद शुरू हुई है। लोगों ने इस शो को प्रो-ट्रांसजेंडर और वोक एजेंडा को बढ़ावा देने वाला बताया है। इसके अलावा शो के क्रिएटर हैमिश स्टील भी विवादों में हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन हैं यह भी देख लीजिए…

कल शेयर बाजार बंद था तो बुधवार के बाजार और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

