जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  IBPS क्लर्क की 10277 वैकेंसी; तमिलनाडु में 3665 पदों पर भर्ती शुरू; प्राइमरी स्‍कूल में बच्‍चे कर रहे मजदूरी

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: IBPS क्लर्क की 10277 वैकेंसी; तमिलनाडु में 3665 पदों पर भर्ती शुरू; प्राइमरी स्‍कूल में बच्‍चे कर रहे मजदूरी


  • Hindi News
  • Career
  • Application Date Extended For 10277 Clerk Posts In IBPS; Recruitment For 3665 Posts Started In Tamil Nadu; Headmaster Made A Child Work As A Labourer

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, टॉप जॉब्स में आज बात IBPS क्लर्क में आवेदन की डेट बढ़ने की और तमिलनाडु में पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर के पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी के कलकत्ता दौरे की और टॉप स्टोरी में बात SSC फेज-3 रीशेड्यूल की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी ने बिहार में औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया

पीएम नरेंद्र मोदी आज 22 अगस्त को कोलकाता का दौरा किया। यहां वे 3 मेट्रो रूट और हावड़ा स्टेशन पर सब-वे का उद्घाटन किया। साथ ही 1200 करोड़ से बने कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया।

यह एक्सप्रेसवे 7.2 किलोमीटर लंबा होगा।

यह एक्सप्रेसवे 7.2 किलोमीटर लंबा होगा।

  • उन्होंने 13.62 किलोमीटर लंबे तीन नए मेट्रो रूट का भी शुभारंभ किया।
  • इसके अलावा रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनने वाले सिक्स-लेन कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखेंगे।
  • यह एक्सप्रेसवे 7.2 किलोमीटर लंबा होगा। इससे हावड़ा, आसपास के ग्रामीण इलाकों और कोलकाता के बीच की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
  • इससे यात्रा के समय में बचत होगी और क्षेत्र में बिजनेस और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।

2. पंजाब के कॉमेडी किंग डॉ. जसविंदर भल्ला का निधन

पंजाब के कॉमेडी किंग डॉ. जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में 22 अगस्त को निधन हो गया।

20 अगस्त को डॉ. जसविंदर भल्ला को ब्रेन स्ट्रोक आया था।

20 अगस्त को डॉ. जसविंदर भल्ला को ब्रेन स्ट्रोक आया था।

  • उन्होंने 1988 में ‘छणकाटा 88’ से कॉमेडियन के रूप में करियर की शुरुआत की थी।

टॉप जॉब्स

1. IBPS क्लर्क के 10277 पदों पर भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के 10,277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले इस भर्ती के लिए 21 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए गए थे, जिसे बढ़ाकर अब 28 अगस्त कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन :

  • किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • कम्‍प्‍यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट, डिप्‍लोमा, डिग्री।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 20 साल
  • अधिकतम : 28 साल
  • एससी, एसटी : 5 साल की छूट
  • ओबीसी : 3 साल की छूट
  • दिव्यांग : 10 साल की छूट

सैलरी :

24,050 – 64,480 रुपए प्रतिमाह।

फीस :

  • जनरल/OBC/EWS के लिए – 850 रुपए
  • SC/ST/PH के लिए – 175 रुपए

2. तमिलनाडु में पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर जेल वार्डर के 3665 पदों पर भर्ती

तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
पुलिस कॉन्स्टेबल 2833
जेल वार्डर 180
फायरमैन 613

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

10वीं पास

सैलरी :

18,200 – 67,100 रुपए प्रतिमाह

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 26 वर्ष
  • एससी/एससी(ए)/एसटी : 18 – 31 साल
  • ट्रांसजेंडर : 18 – 31 सlल
  • विधवा के लिए: 18 – 37 साल
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए: 47 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मापन परीक्षण (PMT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. SSC फेज-13 एग्जाम रीशेड्यूल हुआ

कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने फेज-13 एग्जाम रिशेड्यूल किया है। ये फैसला एग्जाम में आ रही टेक्निकल गड़बडिय़ों के चलते लिया गया है।

ये परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

ये परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

  • अब लगभग 59,500 कैंडिडेट्स के लिए फेज-13 की परीक्षा रीशेड्यूल की जाएगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नई डेट देख सकते हैं।
  • इसके अलावा, संबंधित ईमेल और एसएमएस पर अलग से जानकारी भेजी जाएगी।
  • इसका नोटिस 8 अगस्त को जारी किया गया था, अब सिटी स्लिप 22 अगस्त को जारी होगी और एडमिट कार्ड 26 अगस्त से डाउनलोड कर सकेंगे।

2. केरल 100% डिजिटल साक्षर स्टेट बना

केरल देश का पहला डिजिटल साक्षर राज्य बन गया है। 21 अगस्त को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केरल सेंट्रल स्टेडियम में इसकी जानकारी दी।

पिनराई ने कहा- भारत में सिर्फ 38% परिवारों के पास ही डिजिटल साक्षरता है।

पिनराई ने कहा- भारत में सिर्फ 38% परिवारों के पास ही डिजिटल साक्षरता है।

  • पहले 14-65 साल तक के लोगों को डिजिटल ट्रेनिंग देने पर विचार किया था, लेकिन बाद में सभी को ट्रेनिंग दी गई।
  • एर्नाकुलम जिले के 104 वर्षीय अब्दुल्ला मौलवी डिजिटल साक्षरता हासिल करने वाले राज्य के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए। 1991 में केरल ने पूर्ण साक्षर राज्य बना था।

2. सरकारी स्कूल में हेड मास्टर ने बच्चों से मजदूरी करवाई

छत्तीसगढ़ के जांजगीर के सरकारी स्कूल में स्कूल हेड मास्टर ने बच्चों से मजदूरी करवाने का वीडियो सामने आया है। मामला सामने आने पर हेडमास्टर को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक बच्चा फावड़ा लेकर सीमेंट मिला रहा है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट