रायबरेली:राहुल गांधी के आगमन के दौरान बीजेपी के विरोध का मामला
!रायबरेली पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर लिया यूटर्नन 9 सितंबर को जारी प्रेस नोट में रूट डायवर्जन की कही थी पुलिस ने बात!अब जारी किए गए प्रेस नोट में किया खंडन! किसी भी प्रकार का नहीं किया गया रूट डायवर्जन- पुलिस !बीजेपी के कार्यकर्ताओं से किसी भी प्रकार की नहीं हुई अभद्रता-पुलिस राहुल गांधी के काफिले पर नहीं हुआ हमला- पुलिस. खबरो को तोड़ मरोड़ कर न किया जाए प्रस्तुत- पुलिस मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस पर उठाए थे सवाल रायबरेली पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से की मारपीट- दिनेश बीजेपी कार्यकर्ताओं से की गई धक्का मुक्की-दिनेश राहुल गांधी के आगमन को लेकर बड़े पैमाने पर किया गया रूट डायवर्जन- दिनेश मंत्री के आरोपो के बाद रायबरेली पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर लिया यूटर्न नवही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने थाने में दी लिखित तहरीर मंत्री दिनेश सिंह व उनके 20-25 समर्थकों ने मेरी गाड़ी पर बोला हमला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने हरचंदपुर थाने में दी लिखित तहरीर अब पुलिस के साथ साथ बीजेपी के मंत्री व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर उठ रहे सवाल आखिर कौन है सही और कौन है गलत पर उठ रहे सवाल पुलिस ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दोनो के आरोपो का कर दिया खंडन!