महाराष्ट्र में कार ने 4-5 वाहनों को कुचला, Video:  4 की मौत और 3 घायल; ड्राइवर को हार्टअटैक आने से हादसा हुआ, उसकी भी मौत

महाराष्ट्र में कार ने 4-5 वाहनों को कुचला, Video: 4 की मौत और 3 घायल; ड्राइवर को हार्टअटैक आने से हादसा हुआ, उसकी भी मौत


ठाणे1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घटना 21 नवंबर की शाम 6.42 बजे हुई।

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में शुक्रवार शाम 6.42 बजे कार चला रहे शख्स को हार्टअटैक आ गया। इसके बाद अनकंट्रोल कार सामने से आ रहे वाहनों से जा टकराई और पलट गई। शहर के फ्लाईओवर पर इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, 3 लोग घायल हैं।

पूरी घटना फ्लाईओवर के पास मौजूद इमारत पर लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई है। इसमें नजर आ रहा है कि फ्लाईओवर पर बहुत क्राउड है। दोनों और से वाहनों का आवाजाही लगी है। तभी 6 बजकर 42 मिनट पर तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे दो टू-व्हीलर समेत 4 से 5 वाहनों से टकराती है और पलट जाती है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि कार जब बाइकों से टकराती है तब टक्कर के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति हवा में कई फीट उछलता है और फ्लाईओवर से दूसरी तरफ कई फीट नीचे जाकर गिरता है। सड़क से भी कई लोग गुजर रहे होते हैं, लेकिन गनीमत रही कि सड़क पर खड़े लोगों को चोट नहीं आई।

हादसे के बाद फ्लाईओवर और सड़क दोनों पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। कुल 4 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। 3 घायल हैं, उनका अस्पताल में इलाज जारी है। इनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की 5 तस्वीरें…

फ्लाईओवर पर बेकाबू कार सामने से आ रहे वाहनों को टक्कर मारती है और फिर पलट जाती है।

फ्लाईओवर पर बेकाबू कार सामने से आ रहे वाहनों को टक्कर मारती है और फिर पलट जाती है।

कार की टक्कर से बाइक सवार एक शख्स हवा में कई फीट उछलने के बाद ब्रिज से नीचे जा गिरा।

कार की टक्कर से बाइक सवार एक शख्स हवा में कई फीट उछलने के बाद ब्रिज से नीचे जा गिरा।

कार ने 4-5 वाहनों को टक्कर मारती। ज्यादातर टू-व्हीलर हैं। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई।

कार ने 4-5 वाहनों को टक्कर मारती। ज्यादातर टू-व्हीलर हैं। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई।

हादसे के बाद ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के बाद ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

ब्रिज से नीचे गिरे शख्स को देखने पहुंचे लोग। कुल 3 लोग इस घटना में घायल हुए हैं।

ब्रिज से नीचे गिरे शख्स को देखने पहुंचे लोग। कुल 3 लोग इस घटना में घायल हुए हैं।

कार ड्राइवर को हार्टअटैक आया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार ड्राइवर को अचानक से हार्ट अटैक आया था। इसके कारण कार का बैलेंस बिगड़ा और हादसा हुआ। ड्राइवर की भी इस घटना में मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज किया गया है। घटना के कारण पता लगा रहे हैं।

बस-कार में हार्टअटैक के अन्य मामले

मध्य प्रदेश: इंदौर से जोधपुर जा रही बस में ड्राइवर की मौत

सितंबर महीने में इंदौर से जोधपुर जा रही बस के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान वह बस नहीं चला रहा था। ये पूरा घटनाक्रम बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। बस चला रहे 36 साल के ड्राइवर सतीश राव को घबराहट हुई तो उसने साथी क्लीनर को बस चलाने के लिए बैठा दिया था। इस दौरान वह केबिन में ही बोनट पर बैठा था और बैठ-बैठे ही बस चला रहे क्लीनर पर गिर गया था। पूरी खबर पढ़ें…

……………………………

फिजिकल हेल्थ- शरीर सालों पहले देता हार्ट अटैक का इशारा: 12 संकेत न करें नजरअंदाज, थोड़ी सावधानी से टल सकता हार्ट अटैक का रिस्क

दिल हमारे शरीर का इंजन है। यह दिन-रात बिना रुके काम करता है। हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या से कई साल पहले ही शरीर छोटे-छोटे इशारे देने लगता है। ज्यादातर लोग इन्हें उम्र का असर या थकान समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। जब अटैक आता है तो सब चौंक जाते हैं। JAMA कार्डियोलॉजी में पब्लिश हुई कार्डिया स्टडी के मुताबिक, दिल की बीमारी के संकेत लगभग 12 साल पहले से दिख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट