हॉस्पिटल में हंगामा करते परिजन।
बेतिया – बगहा नेशनल हाईवे स्थित बिशुनुुरवा गांव के समीप एक तेज रफ्तार बेकाबू लग्जरी कार ने बारातियों को रौंद दिया है। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी है। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ल
.
हालांकि सूचना पर पहुंचे बारातियों के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर अस्पताल में जमकर हंगामा करने लगे। लोगों का आक्रोश देखकर डॉक्टर व कर्मी इधर उधर छिपे रहे। कुछ लोगों से मारपीट भी की। जिसके कारण अस्पताल परिसर में अफरातफरी मचा रहा।
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस।
नाश्ता करके सड़क पार कर रहे थे
हालांकि पुलिस लोगों के आक्रोश के सामने बेवश और मूकदर्शक बनी रही। शिकारपुर थाना के धूमनगर मटियरिया से बिशुनुुरवा गांव में बारात आई थी। बारात दुल्हन के दरवाजे पर लगी। करीब 9.30 बजे रात में नाश्ता करके सड़क पार कर रहे थे। तभी बगहा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बारातियों को रौंद दिया। जिसमें दिनेश कुशवाहा सहित 2 लोगों की मौत होने की सूचना है। जबकि 15 से ज्यादा ज्यादा लोग जख्मी हैं।

अस्पताल में भर्ती घायल।



