पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के भुड़वा गांव में गुरुवार शाम चार बजे एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य युवक घायल हुए हैं।
.
मृतक की पहचान बरसैता निवासी दीपक पासवान के रूप में हुई है। वह मेदिनीनगर हाउसिंग कॉलोनी से अपने दो दोस्तों के साथ भुड़वा में अपने मामा के घर जा रहा था।
हादसे के समय तीनों युवक शराब के नशे में थे। हिसरा-बरवाडीह मुख्य मार्ग से भुड़वा गांव की ओर मुड़ते समय कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल और पेड़ से टकरा गई। टक्कर में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
एक युवक मौके से फरार हो गया
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। नशे में धुत युवकों को देखकर लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। एक युवक मौके से फरार हो गया।
पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया और घायल युवकों को सुरक्षित कस्टडी में लिया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।