लगातार तीसरे दिन भी बीसलपुर बांध से पानी की निकासी घटा दी है।
टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में पानी की आवक काफी कम होने से तीसरे दिन (88वें दिन) रविवार को भी बांध से पानी निकासी कम कर दी है। आज सुबह 9 बजे से एक गेट को .10 मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 601 क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है।
.
जबकि इससे पहले इसी गेट नंबर 11 को .25 मीटर खोलकर 1503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। अब लगातार पानी की निकासी कम होने से बांध के एक मात्र खोल रखे गेट को कभी भी बंद किया जा सकता है। संभवत एक-दो दिन में यह गेट बंद हो जाएगा।
सबसे ज्यादा दिन गेट खोलने का बना रिकॉर्ड हालांकि इस साल अब तक सबसे ज्यादा दिन बांध के गेट खोलने का रिकॉर्ड बन चुका है। पहले अधिकतम 64 दिन गेट खुले तेज अब आज गेट खुलने का 88वां दिन है। बीसलपुर बांध परियोजना के इंजीनियर दिनेश बैरवा ने बताया कि अभी तक इस सीजन 129.461 टीएम स पानी बांध से बनास नदी में बह चुका है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी उधर रविवार को भी मौसम साफ रहा। हालांकि सर्दी ने दस्तक दे दी है। आज अधिकतम तापमान 24 घंटे में ही 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार बने हुए है। सूर्य निकला हुआ है। इससे लोगों को पहले के मुकाबले धूप का एहसास कम होगा है। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान करीब सप्ताह भर से एवरेज 19—20 डिग्री सेल्सियस रहा है।
24 जुलाई को खोला था पहला गेट ज्ञात रहे कि बीसलपुर बांध लबालब होने पर 24 जुलाई को बांध का एक गेट खोला था। फिर पानी बढ़ा तो कुछ दिन बाद अधिकतम 8 गेट इस साल इसके खोले गए थे। उसके बाद काफी दिनों से पानी की आवक कम होने इसका एक गेट खोलकर पानी निकासी की जा रही है। लेकिन अब धीरे—धीरे पानी की आवक भी बांध में कम होती जा रही है। इससे आज फिर पानी निकासी कम की गई है। अब पानी की आवक नहीं बढ़ी तो कुछ दिन में इस एक मात्र गेट को भी बंद किया जा सकता है।



