अयोध्या -कांग्रेस नेता राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी पहुंचे अयोध्या !
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी आज अयोध्या पहुंचे जिनका पंचशील के पास कांग्रेस के पदाधिकारी ने स्वागत किया। स्वागत के बाद उन्होंने राज सदन पहुंचकर दिवंगत विमलेंद्र मोहन मिश्र के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिवंगत राजा अयोध्या मोहन मिश्रा हमारे अभिभावक समान थे उनके द्वारा किए गए कार्य रखेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाये गए टैक्स को लेकर उन्होंने कहा कि इससे भारत के लघु उद्योग पर काफी प्रभाव पड़ेगा। टैक्स लग जाने के कारण महंगाई में भी काफी बढ़ोतरी होगी जिससे आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा डॉ विनोद गुप्ता शेरा खान मोहम्मद आमिर चंचल सोनकर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे
” राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी