पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला:  बलौदाबाजार में 4 लड़कों ने डंडे-रॉड से पीटा, जान से मारने की धमकी दी; सभी गिरफ्तार – baloda bazar News

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला: बलौदाबाजार में 4 लड़कों ने डंडे-रॉड से पीटा, जान से मारने की धमकी दी; सभी गिरफ्तार – baloda bazar News



बलौदाबाजार में युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने मारपीट की थी। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

.

जनीराम भारद्वाज ने बताया कि 9 सितंबर की शाम करीब 6 बजे वह दो साथियों के साथ बाइक से सुढेली लौट रहा था। वेल्डिंग दुकान के पास चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने दो साल पुरानी रंजिश का हवाला देकर डंडों और रॉड से हमला कर दिया।

उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में सोमवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में पूनम कौशल उर्फ लल्लू (21), विकास जोशी (23), जगमोहन चेलक (24) और खेमराज उर्फ राहुल यादव (23) शामिल हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट