बलौदाबाजार में युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने मारपीट की थी। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
.
जनीराम भारद्वाज ने बताया कि 9 सितंबर की शाम करीब 6 बजे वह दो साथियों के साथ बाइक से सुढेली लौट रहा था। वेल्डिंग दुकान के पास चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने दो साल पुरानी रंजिश का हवाला देकर डंडों और रॉड से हमला कर दिया।
उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में सोमवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में पूनम कौशल उर्फ लल्लू (21), विकास जोशी (23), जगमोहन चेलक (24) और खेमराज उर्फ राहुल यादव (23) शामिल हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।