करनाल में पंचायत के दौरान लाठी-डंडों से हमला:  गांव जडौली में गाय के बछड़े को मारने के विवाद पर हुआ था झगड़ा, दो लोग घायल, 12 पर मामला दर्ज – Karnal News

करनाल में पंचायत के दौरान लाठी-डंडों से हमला: गांव जडौली में गाय के बछड़े को मारने के विवाद पर हुआ था झगड़ा, दो लोग घायल, 12 पर मामला दर्ज – Karnal News


करनाल अस्पताल में चलता पीड़ितों का इलाज।

करनाल के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जडौली में पंचायत के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और ईंटों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला पहले ग

.

गाय के बछड़े को मारने से शुरू हुआ विवाद, पंचायत में मचा हंगामा

गांव जड़ौली निवासी विक्की और अरविंद ने बताया कि उनके गांव में आरोपी महेंद्र और कांता ने कुछ दिन पहले गाय के बछड़े को मारा था, जिसको लेकर गांव में विवाद चल रहा था।

करनाल कुंजपुरा थाना की फोटो।

इस बाबत शिकायत पहले से थाने में दी गई थी। कल शाम को पंचायत घर में इस मामले को लेकर पंचायत बैठी थी। पंचायत के बीच में अचानक महेंद्र, अश्वनी, मखन, अशोक और गुलशन ने गाली-गलौच शुरू कर दी और लाठी-डंडों व ईंटों से हमला कर दिया।

हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल, जान से मारने की धमकी

अरविंद और विक्की ने बताया कि आरोपियों के हमले से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और अब उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत के दौरान महेंद्र, अश्वनी, मखन, अशोक, गुलशन, जगदीश, विनोद, राजवीर, तिलक राज, पंकज चावला पुत्र किशोर लाल, अनिल पुत्र महेंद्र सिंह और बाल्लु ने मिलकर हमला किया।

कुंजपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी टीम

कुंजपुरा थाना पुलिस के अनुसार, अरविंद पुत्र नरसिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर थाना कुंजपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की तफ्तीश जारी है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट