गुरुग्राम में गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला अरेस्ट:  युवकों से बातचीत करने से नाराज था, रात को मुलाकात के बाद चुन्नी से गला घोंटा – gurugram News

गुरुग्राम में गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला अरेस्ट: युवकों से बातचीत करने से नाराज था, रात को मुलाकात के बाद चुन्नी से गला घोंटा – gurugram News



गुरुग्राम के मानेसर में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

गुरुग्राम के कासन की ढाणी गांव में अपनी गर्लफ्रेंड की चुन्नी से गला घोंट कर मारने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान पहचान विवेक (27 वर्ष) निवासी गांव बेलोन, जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। मरने वाली शालू 21 वर

.

इस संबंध में सेक्टर-7 IMT मानेसर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और बुधवार शाम को नौरंगपुर से विवेक को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली में अपने भाई के साथ रहता है और एक निजी कंपनी में काम करता है। शालू से वह पांच साल से बातचीत कर रहा था। जो पांच महीने पहले वह IMT मानेसर में एक निजी कंपनी में काम करने आ गई थी। वह शालू से मिलने दिल्ली से गुरुग्राम आता रहता था। दूसरों से बातचीत से नाराज था शालू द्वारा दूसरे लोगों से बात करने को लेकर इनके बीच झगड़ा चल रहा था। 14 सितंबर की रात को भी इनके बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में शालू की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। बृहस्पतिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट