दोनों ने अपने नाम पोपट कुमार (उम्र 24 वर्ष) और गौरी (20) बताए हैं।
गुजरात में कच्छ से लगी पाकिस्तान की बॉर्डर से एक और पाकिस्तानी जोड़े को पकड़ा गया है। पाकिस्तानी से आए इस कपल को बीएसएफ के जवानों ने कुडा गांव के पास पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पाकिस्तान के मीठी गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने अपने नाम पो
.
कच्छ बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों कच्छ के रापर तालुका की पिलर संख्या 1016 के पास से गांव में घुसने की कोशिश कर रहे थे। ढाई महीने के भीतर कच्छ सीमा से पकड़ा गया यह दूसरा पाकिस्तानी जोड़ा है। इससे पहले रतनपर के खादिर इलाके से टोटो और मीना नाम के पाकिस्तानी प्रेमी जोड़े पकड़े गए थे।
पूछताछ के लिए दोनों को बालेसर थाने लाया गया।
दो महीने पहले रतनपार में पकड़ाया था एक कपल

इससे पहले अक्टूबर महीने में कच्छ से एक पाकिस्तानी प्रेमी जोड़े को घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया था। यह नाबालिग जोड़ा भारतीय सीमा में 40 किलोमीटर अंदर तक आ पहुंचा था। इसी दौरान बुधवार की शाम गांववालों की इन पर नजर पड़ गई। गांववालों ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दोनों नाबालिग प्रेमी ने पूछताछ में बताया है कि पाकिस्तान के दोनों ने कबूल किया किया कि वे पाकिस्तान में इस्लामकोट के लासरी गांव के रहने वाले हैं। वे शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। इसीलिए भागकर भारत आ गए। पूरी खबर पढ़ें…
———————–
ये खबर भी पढ़ें…
गुजरात बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया:कच्छ से जासूस भी अरेस्ट; इलाके की संवेदनशील तस्वीरें PAK भेजी थीं

भारतीय सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया है। घटना 23 मई की रात की है। शनिवार सुबह सिक्योरिटी फोर्स ने इसकी जानकारी दी। BSF ने बताया, गुजरात के बनासकांठा जिले में जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को इंटरनेशनल बॉर्डर पार करते देखा। पूरी खबर पढ़ें…



