.
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन के उपलक्ष्य में मध्य विद्यालय रेलवे कॉलोनी के छात्र-छात्रों के बीच निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कुछ छात्राओं द्वारा अच्छे प्रदर्शन किया जिसमें रेलवे के स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। निबंध में प्रथम श्रेणी-आंचल कुमारी वर्ग 7, द्वितीय श्रेणी मोती कुमारी वर्ग 8 व तृतीय श्रेणी- गुड़िया कुमारी वर्ग – 6 को मिला। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी- गुड़िया कुमारी वर्ग 6, द्वितीयश्रेणी- निशा कुमारी वर्ग 7, तृतीय श्रेणी लाडली कुमारी वर्ग 6 को मिला। इस मां के पास शिक्षिका रागिनी कुमारी समेत अन्य कई शिक्षक मौजूद थे।