अमेरिकन अभिनेत्री सिडनी स्वीनी बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू:  इंडस्ट्री से एक्ट्रेस को मिला 530 करोड़ का ऑफर, अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म होगी

अमेरिकन अभिनेत्री सिडनी स्वीनी बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू: इंडस्ट्री से एक्ट्रेस को मिला 530 करोड़ का ऑफर, अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म होगी


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं। खबरों की माने तो बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए सिडनी को 500 करोड़ रुपए से अधिक की फीस ऑफर की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की एक प्रोडक्शन कंपनी ने एक्ट्रेस को 45 मिलियन पाउंड यानी कि 530 करोड़ रुपए की भारी-भरकम डील ऑफर की है।

द सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें 415 करोड़ रुपए फीस के तौर पर और 115 करोड़ रुपए की स्पॉन्सरशिप डील शामिल है। इतनी बड़ी रकम देने के पीछे का मकसद सिडनी की इंटरनेशनल इमेज का इस्तेमाल करना है। मेकर्स उनके जरिए फिल्म को ग्लोबल प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं। हालांकि, रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि सिडनी ने इस डील को स्वीकार किया है या नहीं। लेकिन सिडनी के एक करीबी सोर्स के मुताबिक एक्ट्रेस इतनी बड़ी डील देखकर खुद चौंक गई थीं।

सिडनी महज 28 साल की हैं।

सिडनी महज 28 साल की हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म होगी। फिल्म में सिडनी एक यंग अमेरिकन स्टार का किरदार निभाएंगी, जिसे एक भारतीय सेलेब से प्यार हो जाता है। फिल्म की शूटिंग अगले साल लंदन, दुबई, न्यूयॉर्क और पेरिस में होगी। हालांकि, इस फिल्म के नाम से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

सिडनी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी।

सिडनी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी।

सिडनी स्वीनी एक अमेरिकन एक्ट्रेस हैं। इन्हें टीवी सीरीज यूफोरिया, द व्हाइट लोटस, द हैंडमेड्स टेल, शॉर्प ऑब्जेक्ट जैसे शो की वजह से पॉपुलैरिटी मिली है। जल्द ही वो अमेरिका की पहली महिला बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन की लाइफ पर आधारित फिल्म क्रिस्टी में नजर आएंगी। यह 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट