इकरारशुदा जमीन का दूसरे से किया एग्रीमेंट…पति-पत्नी गिरफ्तार:  कारोबारी से 40 लाख रुपए लेकर पैसे किए गबन, पुलिस ने जांच के बाद किया गिरफ्तार – Raipur News

इकरारशुदा जमीन का दूसरे से किया एग्रीमेंट…पति-पत्नी गिरफ्तार: कारोबारी से 40 लाख रुपए लेकर पैसे किए गबन, पुलिस ने जांच के बाद किया गिरफ्तार – Raipur News


राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थानाक्षेत्र में एक ही जमीन का कई लोगों से एग्रीमेंट करके धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पति–पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

.

तेलीबांधा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति पत्नी।

आरोपियों ने फुंडहर इलाके में जमीन बेचने के नाम पर कारोबारी से पैसा लिया और फिर जमीन का सौदा किसी और से कर लिया। कारोबारी को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी पति–पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम पुलिस द्वारा जीराबाई और भोलाराम निषाद बताया जा रहा है।

तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ शिकायत कारोबारी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने दी थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया, कि उसने जीराबाई और भोलाराम निषाद से जमीन खरीदने का साैदा किया था। इकरारनामा के एवज में 40 लाख रुपए नकद दिया था। पैसा लेने के बाद जीराबाई और भोलाराम निषाद ने जमीन का सौदा किसी और से कर दिया। आरोपी पति–पत्नी से जब पीड़ित ने अपने पैसे मांगे तो वो घुमाने लगे। आरोपियों की इस हरकत से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट