- Hindi News
- National
- A Woman Sits In The Middle Of The Road After Getting Two Panipuris Less.
वडोदरा6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीच सड़क पर बैठी हुई।पानीपूरी कम खिलाने की बात से नाराज महिला।
गुजरात के वडोदरा में गुरुवार शाम को पानीपूरी खाने के लेकर विवाद खड़ा हो गया। शहर के सूरसागर इलाके में एक महिला दो पानीपुरी कम मिलने पर नाराज हो गई। महिला गुस्से में बीच सड़क पर बैठ गई। इसके चलते ट्रैफिक जाम होने की नौबत बन गई।
जब पुलिसवाले महिला को सड़क से उठने की गुहार लगाने पहुंचे तो उसने उठने से मना कर दिया। महिला ने कहा कि अब दोबारा पानीपुरी खाने जाऊंगी तो पहले की तरह मजा नहीं आएगा। इसके बाद महिला पुलिस की मदद ली गई और काफी समझाइश के बाद महिला को सड़क से हटाया जा सका।
20 रुपए की पानीपरी खाई थी महिला ने बताया कि उसने 20 रुपए की पानीपूरी खाई थी। पानीपूरी खाने के बाद उसने दुकानदार से कहा- आपने मुझे दो पानीपूरी कम दी है। दुकानदार इसी जिद पर अड़ा रहा कि मैंने पूरी पानीपूरी खिलाई हैं। बल्कि दो ज्यादा खिलाई हैं। उसके न मानने पर महिला भड़क गई और उसके ठेले के सामने ही सड़क पर जा बैठी।

सूरसागर तालाब के सामने बीच सड़क पर बैठी महिला।

महिला को सड़क पर बैठे देख लोगों की भीड़ लग गई। इससे सड़क पर जाम के हालात बन गए।

महिला पुलिस की टीम नाराज महिला को समझा-बुझाकर उसे घर छोड़ने ले गई।
20 रुपए की सिर्फ 6 पानीपूरी ही देता है: महिला मच्छीपीठ इलाके में रहने वाली इस महिला ने बताया कि वह लगातार 2 दिनों से यहां पर पानीपूरी खाने आ रही थी। गुरुवार की शाम को भी यहां पानीपूरी खाने आई थी। महिला ने रोते हुए कहा कि दुकान वाला उसे 20 रुपए में सिर्फ 6 पानीपूरी ही देता है, जो काफी महंगी है। इस पर मुझे दो पानीपूरी कम खिलाई।
दो पानीपूरी ज्यादा खिलाई थी: विक्रेता महिला के इन आरोपों पर पुलिस वाले पानीपूरी के विक्रेता के पास पहुंचे। विक्रेता ने कहा- मैं 14 सालों से इसी जगह पानीपूरी बेच रहा हूं। मेरे साथ ऐसी घटना पहली बार हुई है। उसका कहना था कि मैंने उस महिला की जिद पर दो पानीपूरी ज्यादा खिलाई थी। इसके बाद भी वह मुझसे झगड़ने लगी।
हंगामा होते देख विक्रेता चला गया महिला इसी जिद पर अड़ी थी कि पानीपूरी वाले को यहां से हटाया जाए। यह हंगामा होते देख पानीपूरी विक्रेता अपना ठेला लेकर कुछ देर के लिए वहां से चला गया था। करीब दो घंटे वह फिर से लौटकर आया। ———————————-
ये खबरें भी पढ़ें…
बेंगलुरु में दहेज से परेशान प्रेग्नेंट इंजीनियर ने खुदकुशी की:परिवार बोला- 150g सोना दिया, पति जॉब छोड़कर पानीपुरी बेचने लगा

बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में 27 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिल्पा पंचांगमठ अपने घर में फंदे से लटकी हुई मिली। परिवार ने ससुराल पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला का पति प्राइवेट जॉब करता था। लेकिन शादी के बाद उसने नौकरी छोड़कर पानीपुरी बेचना शुरू कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें…
पानीपुरी बेचने वाले से 5.97 लाख रुपए की ठगी:पैसे जमा करने गया तो बदमाशों ने एटीएम बदला, बैंक पहुंचा तो सामने आई धोखाधड़ी

गढ़ाकोटा में पानीपुरी ठेला लगाने वाले शंकरलाल पटेल के साथ एटीएम पर खड़ी चालाकी से 5.97 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। शंकरलाल को एटीएम चलाना नहीं आता था, इसलिए पैसे जमा कराने के लिए वह परिचित हरिदास के साथ एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम पर गया था। पूरी खबर पढ़ें…