एक्सीडेंट के बाद बस के पास खड़ी सवारियां।
पंजाब के अमृतसर में तारां वाला पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी बस एक्सीडेंट का शिकार हो गई। दरअसल, बस की छत पर श्रद्धालु बैठे थे और वे बीआरटीएस स्टेशन की एलिवेशन से टकरा गए। घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो नाबालिग हैं। कई लोग घायल हो गए हैं
.
मिली जानकारी के अनुसार ये श्रद्धालु मुक्तसर साहिब से आए थे। सेवा कर बस वापस लौट रही थी। बस की छत पर 15 के करीब सवारियां बैठी हुई थी। अल्फा वन मॉल (अब नेक्सस मॉल) के सामने बने बीआरटीएस लेन से चालक ने बस को निकाल लिया। लेकिन जब ये बस बीआरटीएस स्टेशन से गुजरी तो छत पर बैठे श्रद्धालु उसके लेंटर से टकरा गए और नीचे गिर गए।
बस चलाता रहा चालक
घटना के बाद भी ड्राइवर को हादसे का पता नहीं चला। पीछे से आ रहे लोगों ने बस को रोका और घटना के बारे में जानकारी दी। तकरीबन 5 से अधिक लोग बस से नीचे गिरे थे। तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन सूचना है कि तीन की मौत हो चुकी है।
पुलिस ने जांच की शुरू
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बस के ड्राइवर को जब हादसे का पता चला तो वे मौके से फरार हो गया। जबकि, सवारियों ने जानकारी दी कि बस चालक तेज नहीं चला रहा था। लेकिन एक्सीडेंट का पता नहीं चला।
मरने वालों में दो नाबालिग
थाना मकबूलपुरा की एसएचओ अमनदीप कौर ने जानकारी दी कि लोगों ने बस के एक्सीडेंट की जानकारी दी। छत पर 15 के करीब युवक बैठे हुए थे। एक्सीडेंट में तीन की मौत हुई है, जिनमें से दो नाबालिग हैं, जबकि एक की उम्र तकरीबन 22 साल है। मृतकों की आइडेंटिफिकेशन की जा रही है। फिलहाल शवों को मॉर्चुरी में रखा गया है। घटना में एक गंभीर घायल है, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं।